Amazon

गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट


गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा।




Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments