गैजेट डेस्क. हुंडई की ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में आज लॉन्च होने वाली है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस कार के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ चुके हैं। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है। ऑरा को हुंडई एक्सेंट का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।
from Dainik Bhaskar
0 Comments