Amazon

दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ गया पवन जल्लाद, कहा- दुष्कर्मियों की फांसी से 130 करोड़ जनता को खुशी मिलेगी


मेरठ. निर्भय केस के दोषियों को एक फरवरी को फांसी होगी या नहीं? यह अभी तय नहीं है।इसकी अटकलों के बीच गुरुवार देर शाम जल्लाद पवन मेरठ से तिहाड़ जेल के लिए रवाना होगया। जल्लाद की उपस्थिति में शुक्रवार को फांसी का अभ्यास किया जाना है। तिहाड़ में ही उसके रहने की व्यवस्था की गई है। फांसी के अभ्यास के दौरान जेल मैन्युअल के मुताबिकसभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली जाने से पहले मेरठ में पवन जल्लाद ने कहा- निर्भया के दोषियों कोफांसी देने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। वहां दोषियों के लिए जो फंदा होगा उसकी जांच परख करूंगा और तख्ता तैयार करूंगा। कैदी के वजन के हिसाब से ही तख्ता और फंदा तैयार किया जाता है। पवन ने कहा कि वो 31 जनवरी को ट्रायल करेंगे और 1 फरवरी को फांसी का दिन होगा। दोषियों को फांसी होने पर130 करोड़ देशवासियों को खुशी मिलेगी।
बक्सर से मंगाई गई रस्सी से फंदा तैयार करेगा पवन
तिहाड़जेल प्रशासन ने बक्सर से मंगाई गई रस्सी कोफंदा बनाने के लिएपवन जल्लाद को सौंपेगा। वह उस रस्सी का फंदा तैयार करेगा।इसके पहले वह दोषियों की रिपोर्ट देखेगा और फंदे की लंबाई तय करेगा। पवन जल्लाद ने यह भी बताया किदोषियों के वजन के अनुसार ही उनके वजन कापुतला तैयार किया जाएगा।अभ्यास के दौरान कोई गड़बड़ी होने पर उसे तत्काल सुधारा जाएगा।



मेरठ से गुरुवार देर शाम को तिहाड़ के लिए रवाना हुआ पवन जल्लाद।


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments