Amazon

ऐसा दिखता है होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर, अब बाहर मिलेगा पेट्रोल टैंक

ऑटो डेस्क. होंडा ने अपना न्यू जनेरेशन स्कूटर एक्टिवा 6G लॉन्च कर दिया है। पहली बार इसमें BS6 नॉर्म्स वाला 110cc का इंजन दिया है। इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। न्यू एक्टिवा में सीट और फ्यूल टैंक को खोलने के लिए अलग से बटन दिया है। कंपनी ने इसमें पेट्रोल टैंक का लिड बाहर दिया है। इंजन को स्टोर्ट करने के लिए नया स्विच मिलेगा, जैसे कई बाइक्स में होता है। पहली बार इसमें हाई और लो बीम के साथ पास का स्विच मिलेगा। कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील को 10 इंच से 12 इंच का कर दिया है। बैक व्हील 10 इंच का ही होगा। एक्टिवा के डीलक्स वर्जन में LED हेडलैम्प मिलेगा। वहीं, कुछ मॉडल के फ्रंट में सामान के लिए ग्रिल मिलेगी। एक्टिवा 6G की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है।




honda activa
Honda Activa 6G Scooter Video | Honda Activa 6G BSVI Scooter Launch India Review [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage

Post a Comment

0 Comments