Amazon

सेना का भीष्मा डी-90 टैंक करेगा परेड की अगुवाई, यूपी पुलिस की महिला विंग पहली बार नजर आएगी


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार 71वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान दिन पहली बार यूपी पुलिस की महिला टुकड़ी भी परेड का हिस्सा होंगी। इसके साथ ही एटीएस की फाइटर टीम अपने करतबों से लोगों को आकर्षित करती नजर आएगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी लेंगी। इसका नेतृत्वमेजर वात्सल्य तिवारी करेंगे, जो पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं।
देश की सरहदों पर सुरक्षा के लिए तैनात टैंक डी-90 भीष्मा संग 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन ने दर्शकों का जोश बढ़ाएगा। वहीं, नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना व इंटीलिजेंस की खूफिया ताकत का एहसास कराएगा। परेड में नौ राजपूत रेजीमेंट, चार डोगरा रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल सहित कुल 33 टुकडिय़ां शामिल होंगी।
वहीं, सुबह नौ बजे से चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर से परेड शुरू होगी। सबसे आगे डी-90 भीष्मा टैंक चलेगा नेतृत्व पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में शामिल रहेमेजर वात्सल्य तिवारी करेंगे। टैंक के पीछे आईसीबी- बीएमपी-टू को लेकर सूबेदार बलिराम सिंह चलेंगे। इसके बाद एमएम लाईट मशीन, लाईट मशीन गन व नेटवर्क ऑपरेशन सिस्टम साथ-साथ रहेगा।
यूपी पुलिस की महिला विंग पहली बार होंगी शामिल
यूपी पुलिस की महिला विंग की टुकड़ी पहली बार शामिल होंगी। वहीं 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल व होमगार्ड सहित शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल करेंगे। परेड अपने निर्धारित मार्ग, चारबाग से हुसैनगंज, विधानसभा, हजरतगंज चौराहा होते हुए करीब दोपहर 12 बजे केडी सिंह स्टेडियम पहुचेंगी।
एटीएस कमांडो की फाइटर टीम करेंगी आकर्षित
परेड में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एटीएस (एंडी टेररिस्ट स्क्वायड) के कमांडों काली वर्दी में अलग ही दिखेगी। परेड में शामिल इस फाइटर टीम के कमांडर एसआइ मनीष कुमार सबसे आगे कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। कोई स्वच्छ भारत का संदेश देगा तो कोई प्रस्तुत करेगा पर्यावरण नृत्य बाल निकुंज गल्र्स एकेडमी के बच्चे परेड में जो बैनर और पोस्टर लेकर शामिल होंगे। वह स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देंगे। इसके अलावा लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्र खंड गोमतीनगर के बच्चों न पर्यावरण पर अदभुत नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। यह देख सभी दर्शकों का मन प्रफुल्लवित हो जाएंगे।
स्नाइपर्स कमांडो रहेंगे आकर्षण का केंद्र
परेड में स्नाइपर्स कमांडो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। लोगों में कमांडो की टुकड़ी फोटो व वीडियों का उत्साह देखने वाली रहेगी। बता दें स्नाइपर्स कमांडो विशेष ऑपरेशन में लगाए जाते हैं। यह बेहद फुर्तीले होते हैं और इन्हें देश और विदेशों में कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। इनका मुख्य काम आतंकियों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करना होता है। वहीं, समूह में अटैक करने वाले क्लस्टर फाइटर ने भी लोगों का ध्यान खींचा। यह हलके अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं। अपनी टुकड़ी के साथ योजनाबद्ध तरीके से दुश्मन पर हमला करते हैं।



फुल रिहर्सल परेड के दौरान विधानसभा के सामने से गुजरता सेना का टैंक (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments