लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण को हवाहवाई बताया। उन्होंने कहा अभिभाषण जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर भी निराशा व्यक्त करते हुए कहा- इसमें आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। मोदी सरकार ने लोगों को हसीन सपने दिखाने का प्रयास किया है।
बजट सत्र की शरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया था अभिभाषणशुक्रवार को संसद की दोनों सदनों को राष्ट्रपति ने संबोधित किया। उनके अभिभाषण परमायावती ने ट्वीट किया।
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए 'सबका साथ सबका विकास' मंत्र पर चलने की बात कही। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस फैसले ने महात्मा गांधी के स्वप्नों को पूरा किया है। उनके भाषण की समाप्ति के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया।
from Dainik Bhaskar
0 Comments