Amazon

कोरोना वायरस को लेकर नेपाल के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, आने-जाने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर


महराजगंज/ सिद्धार्थनगर. महामारी बनकर फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर नेपाल के सीमावर्ती जिले महराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है। चीन से फैले वायरस से नेपाल में संक्रमित मरीज मिलने के बाद नेपाल बॉर्डर से आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की जांच जरूरत पड़ने पर कराई जाएगी। जिला अस्पताल में तीन बेड का एक वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है।

सिद्धार्थनगर के कई इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात
चीन में कोरोना वायरस से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। आठ सौ से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं। चीन से नेपाल देश सड़क व वायु मार्ग से जुड़ा है। पड़ोसी देश नेपाल से पर्यटक भारत में प्रवेश करते हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के माध्यम से यह वायरस जिले में प्रवेश कर सकता है। इसे लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
नेपाल बॉर्डर के सोनौली, ठूठीबारी, बढ़नी, शोहरतगढ़, बर्डपुर, ककरहवा आदि इलाकों में स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है। ये टीम बॉर्डर से होकर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखेगी। सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति की जांच करने के बाद जरूरत पड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। इतना ही नहीं, सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट किया गया है।
तीन बेड का आइसोलेशन वार्ड सुरक्षित
जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में तीन बेड का आइसोलेशन वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है। सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति को इस वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाएगा।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से व्यक्ति को बुखार और जुकाम के साथ सांस लेने में तकलीफ होती है। इसका त्वरित इलाज जरूरी है।
महराजगंज में भी अलर्ट
महराजंगज के भारत नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि भारत नेपाल के सोनौली सीमा से प्रतिदिन सैकड़ो पर्यटक नेपाल के रास्ते भारत मे प्रवेश करते हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर कैम्पेनिंग कर नेपाल से आने वालों लोगों पर विशेष निगरानी बनाई रखी है। साथ ही ऐसे लोगो को चिन्हित भी किया जा रहा है जो बिगत कुछ दिनों में चीन की यात्रा करके लौटे हैं।
महराजगंज के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर जिले भरके अधिकारियों के साथबैठक कर नेपाल से आने वाले पर्यटकों का जांच पड़ताल को लेकर रूप रेखा तय की गई है। इस दौरान भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, एसएसबी के अधिकारी,पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
सीएमओ डॉ ए के श्रीवास्तव ने कहा कि नेपाल बॉर्डर से लगे स्वास्थ्य केंद्रों को विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ऐसे मरीज मिलने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर करने का निर्देश पत्र जारी किया गया है।


कोरोना वायरस को लेकर नेपाल की सीमा पर अलर्ट- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments