![]() |
Oppo Smartphone |
पेटेंट किए गए डिजाइन का रेंडर्स सामने आया है। इसमें कैमरा लूनर साइकल्स जैसा दिखने वाला दिया है। इसे आधे चांद के आकार में इस तरह अरेंज किया है कि वे पारदर्शी दिखे। पेटेंट रेंडर्स में लेफ्ट से राइट कर्व में एलईडी फ्लैश से शुरू होकर एक बड़ा इमेज सेंसर और दो छोटे सेंसर दिख रहे हैं। कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा इस्तेमाल न होने की स्थिति में गायब हो जाएगा। जैसा इसी महीने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में वनप्लस के द्वारा पेश किया गया था।
फोन में पारदर्शी कैमरा के साथ इसके आसपास एलईडी लाइट्स मिलेंगे। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में नई तरह की नोटिफिकेशन लाइट्स भी दे सकती है। या खास तरह का डिस्प्ले एनिमेशन भी देखने को मिल सकते हैं।
from Dainik Bhaskar
0 Comments