Amazon

इस साल शो में चीनी ऑटो कंपनियों का रहेगा दबदबा लेकिन हार्ले, एनफील्ड, ऑडी समेत कई बड़े ब्रांड रहेंगे नदारद


ऑटो डेस्क. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020' 6 फरवरी से नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस साल शो का 15वां एडिशन है। शो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल शो का आयोजन 26 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में हो जा रहा है।
सियाम के डिप्टी डीजी सुगाटो सेन ने बताया कि शो का 20% स्पेस यानी लगभग 11 हजार स्क्वायर मीटर एरिया चीनी कंपनियों के लिए बुक हो चुका है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि शो में चीनी कंपनियों का काफी दबदबा रहेगा। फ्रांसिसी कंपनी सिट्रोइन शो के जरिए भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे पुरानी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड के अलावा बजाजा ऑटो और हार्ले डेविडसन इस साल भी शो से नदारद रहेगी।



Auto Expo in Delhi | Delhi Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Toyota, Honda, BMW, Audi, know 5 things


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments