Amazon

हिमालयन BS6 लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.87 लाख रुपए; डिएक्टिवेट भी कर पाएंगे ABS फीचर


गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,86,811 रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 1,91,401 रुपए है। वहीं, इसे छह कलर्स में खरीद पाएंगे। BS4 मॉडल की तुलना में इसके लिए 6 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
हिमालयन BS6 की कलर वाइज कीमतें
कलर कीमत
ग्रेनाइट ब्लैक 1,86,811 रुपए
स्टील ग्रे 1,89,565 रुपए
स्नो व्हाइट 1,86,811 रुपए
ग्रेवल ग्रे 1,89,565 रुपए
लेक ब्लू 1,91,401 रुपए
रॉक रेड 1,91,401 रुपए

हिमालयन BS6 का इंजन
इस बाइक में BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाला अपडेटेड 411cc पेट्रोस सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोकस SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है। जो 24.3 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। हालांकि, बाइक के सस्पेंशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसमें लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन के साथ 21/17 इंच स्पोक व्हील्स मिल रहे हैं।
इसमें स्विचेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। यानी राइडर सुविधा के हिसाब से ABS फीचर को बटन की मदद से एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर पाएगा।


BS6 Royal Enfield Himalayan Launched In India; Prices Start At Rs. 1.87 Lakh


from Dainik Bhaskar https

Post a Comment

0 Comments