Amazon

अगले महीने भारत में डेब्यू करेगा वीवो का सब-ब्रांड iQOO, लॉन्च करेगा अपना पहला 5G फ्लैगशिप फोन


गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने सब-ब्रांड iQOO को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने iQOO ब्रांड अपने पहले5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में डेब्यू करेगा। वर्तमान में यह ब्रांड सिर्फ चीन में ही अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन अब कंपनी इसे दुनिया के अन्य बाजारोंमें भी पहुंचाने पर पर विचार कर रही है। भारत में यह ब्रांड स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेगा।
iQOO इंडिया के डायरेक्टर-मार्केटिंग गगन अरोड़ा ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए हमारे प्लान काफी बोल्ड है। हमारापहलाडिवाइस अगले महीने लॉन्च होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और नई बैटरी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है। यह बेस्ट-इन क्लास प्रीमियम सेगमेंट मेंकम कीमत का डिवाइस होगा। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी की योजना अगले एक साल में10 लाख यूनिट्स की बिक्री करना है। कंपनी का पहला ऑफिस 80 लोगों की टीम के साथ बेंगलुरुमें खोला जा रहा है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग वीवो के नोएडा और यूपी स्थित प्लांट में की जाएगी।



प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments