Amazon

आठ जून से मंदिरों में पूजा अर्चना पर रहेगी छूट, अखाड़ा परिषद ने सभी मठों एवं मंदिरों से की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के पांचवे चरण को लेकर सरकार आज गाइडलाइन तय करने वाली है। केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार आठ जून से मंदिरों को खोलने की सहमति प्रदान कर दी गई है। यूपी में यह राज्य सरकार के उपर निर्भर है कि वह संक्रमण को देखते हुए क्या फैसला लेती है। लेकिन, इस बीच साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मंदिरों को खोलने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से ही सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये गए थे। अब केंद्र सरकार गाइडलाइन के साथ आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे रही है। इसका सभी संत-महात्मा स्वागत कर रहे हैं।

मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और दूरी बनाकर ही दर्शन कराने की भी अपील की है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि मठ मंदिर खुलने पर श्रद्धालु मंदिर में कोरोना को लेकर भी ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। सभी संत महात्मा और देशवासी कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाने के लिए अपना सहयोग भी देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रयागराज के एक मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु। केंद्र सरकार ने आठ जून से मंदिरों को खोलने की मंजूरी दे दी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XgtGhh
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments