Amazon

दो मृतकों समेत 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, बीएचयू का एक डॉक्टर संक्रमित, आज प्रधानमंत्री अफसरों से करेंगे संवाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनप्रतिनिधियों व जिले के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा के साथ कोरोनावायरस की रोकथाम और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार को लेकर बातचीत होगी। अधिकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन भी देंगे। बताया जा रहा है कि, लखनऊ से सीएम योगी भी जुड़ सकते हैं। बीते 24 घंटे में दो डॉक्टर समेत 11नए केस सामने आए हैं। इनमें दो की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गोविंदपुरा निवासी 46 साल के मरीज को 16 जून को बीएचयू में भर्ती करवाया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। उसकी 17 जून को मौत हो गई थी। वहीं, बड़ागांव का रहने वाला 54 साल का मरीज टाइफाइड से पीड़ित था। उसे 16 जून को सांस फूलने की शिकायत पर बीएचयू में भर्ती किया गया था। लेकिन उसी दिन उसकी मौत हो गई थी। दोनों की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है।

नए मरीजों में एक बीएचयू का डॉक्टर है। वह बीएचयू में हॉस्टल में रहते हैं। अब उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उन्हें क्वारैंटाइन कराया जा रहा है। हाई रिस्क के चलते 12 से अधिक लोगों की जांच भी हुई है। दूसरे डॉक्टर शिवपुर के रहने वाले हैं। दोनों मृतकों के घरवालों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारैंटाइन कर दिया है। किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है। शुक्रवार को पड़ोसियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ विभाग के मुताबिक काशी में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है। रैंडम सैम्पलिंग में निगेटिव रिपोर्ट आयी है।

जिले में अब मौतों की संख्या 10 हो चुकी है। जबकि, कुल केस 304 हो गए हैं। अब 218 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब सात गोविंदपुर चौक थाना चौक, अवसानपुर थाना बड़ागांव, शुकुलपुरा थाना भेलूपुर, शूलेश्वर नगर थाना शिवपुर, अहाता गौरीगंज थाना भेलूपुर, गोला दीनानाथ थाना कोतवाली व भदैनी थाना फूलपुर को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर वाराणसी में पांडेयपुर चौराहा की है। यहां पास में सब्जी मंडी और दूसरी दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ती थी। लेकिन अब सन्नाटा है। पुलिस भी भीड़ न होने की वजह से बैठकर नजर रख रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dfFqW2
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments