आज अनलॉक-1 का दूसरा दिन है। केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार, प्रदेश सरकार बाजार समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाती जा रही है। इसका असर कोरोना के प्रसार पर भी देखने को मिल रहा है।बीते 24 घंटे में 296 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 27 मरीज नोएडा में मिले। अब तक 8,362 लोग संक्रमित होचुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2,288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। 4 मरीजों की मौत हुई।इनमें मेरठ में 2, नोएडा औरअलीगढ़ में एक-एक मरीजकी जान गई। अब तक राज्य में 222 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। वहीं, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर अभी सील है। हालांकि, यहां भी कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर व्यवसायिक गतिविधियों को चालू कर दिया गया है। वाराणसी में घाटों पर सन्नाटा पसरा है। मुरादाबाद में कोरोना सीएमओ कार्यालय तक पहुंच गया है।
कोरोना संक्रमित मरीजों से सुविधाओं का फीडबैक लेगी सरकार
कोविड अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं का फीडबैक सरकार लेगी। इसके लिए मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि डीएम और सीएमओ कोविड प्रभावित मरीजों से फोन पर संवाद स्थापित कर उनका फीडबैक लें। कोविड अस्पतालों में डॉक्टर नियमित निरीक्षण करें और पैरा मेडिकल स्टाफ भी नियमित रूप से मरीजों की देखभाल करें। स्वच्छता, गुणवत्तायुक्त भोजन पर नजर रखी जाए।
यूपी में 10 दिन में दोगुने हो रहे मौत के आंकड़े
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ इससे होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं। पिछले 10 दिनों में ही मौत के आंकड़े दोगुने हो गए हैं। प्रदेश में 11 मई तक कोरोना से कुल 79 लोगों की मौत हुई थी। 10 दिन बाद 20 मई को यह आंकड़ा 127 पहुंचा और 31 मई तक 217 लोगों की जान गई। इनमें आधी से ज्यादा मौतें सिर्फ 6 जिलों में हुई हैं। सबसे ज्यादा मौत आगरा में 41, मेरठ में 27, अलीगढ़ में 15, कानपुर में 11, फिरोजाबाद में 13 और मुरादाबाद में 12 मौतें हुई हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर 2.68 फीसदी पहुंच गई है। जबकि कुछ दिन पहले यह 2 फीसदी से भी कम थी। जबकि देश में मृत्युदर करीब 3 फीसदी है।
24 घंटे में सबसे ज्यादा 27केस नोएडा में मिले
बीते 24 घंटेमें नोएडा में 27, गोरखपुर, संतकबीरनगर में 24-24, बस्ती में 17, आजमगढ़ 16, लखनऊ में 13, मेरठ में 12, मुरादाबाद, मैनपुरी 10-10, सिद्धार्थ नगर, आगरा में 9-9, संभल में 8, कुशीनगर, अलीगढ़ में 7-7, मुजफ्फरनगर, बलिया में 6-6, वाराणसी, हाथरस, झांसी में 5-5, गाजियाबाद, भदोही, इटावा, बुलंदशहर, अंबेडकरनगर में 4-4, कानपुर नगर, प्रयागराज, देवरिया, महाराजगंज, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, फतेहपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर में 3-3, गाजीपुर, अमेठी, बहराइच, सुल्तानपुर, गोंडा, उन्नाव, एटा, कासगंज में 2-2, मऊ, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, बागपत, बदायूं, जालौन, कौशाम्बी, कन्नौज, लखीमपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, जौनपुर में 1-1 मरीज मिला।
कोरोनाअपडेट्स...
- वाराणसी: आज निर्जला एकादशी का पर्व है। ऐसे मेंलोग घाटों पर स्नान करने न जाएं, इसलिए लहुराबीर से रामापुरा और गोदौलिया तक,अस्सी घाट से राजघाट तक पुलिस सतर्क है। घाटों पर स्नान की किसी को भी परमिशन नहीं है। हर घाट पर पुलिस तैनात है। जिसके चलते घाटों पर सन्नाटा पसरा है।वहीं, मुंबई से मंगलवार को पहली रेगुलर ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस पहुंची। यात्रियों को पुलिस ने कतारबद्ध कर बसों में बैठाकर गन्तव्य को रवाना किया। इस दौरान सोशलडिस्टेंसिंग की जागरुकता लोगों में कम दिखी।
- गौतमबुद्धनगर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सील है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अभी एक सप्ताह तक के लिए बॉर्डर सील रखने का निर्णय लिया है। वहीं, नोएडा प्रशासन ने पहलेहीबॉर्डर सील कर दिया था,जिससे दिल्ली में काम करने वाले नोएडा वालों को काफी मुश्किल हो रही है। पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दे रहे हैं। केवल जरूरीसेवाओं को छूट दी जा रही है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने मंगलवार को बताया कि नोएडा में कंटेनमेंट जोन के आसपास वाले इलाकों में उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। इसलिए, उनके कर्मचारियों के लिए किसी तरह के अलग पास की जरूरत नहीं है।
- मुरादाबाद: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उसके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है। सीएमओकार्यालय में कर्मचारी के कमरे को सील कर दिया गया है।
- आगरा: यहांकोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटे में 9 नए केस मिलने से शहर में कुल 908 संक्रमित हो गए। वहीं, एकऔर मौत होने से मृतक संख्या 41 हो गई। अब तक 795 लोग ठीक हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cr19ty
via IFTTT
0 Comments