Amazon

नोएडा में 24 घंटे में 59 नए मामले समाने आए; संक्रमित मरीजों की संख्या 1097 पहुंची, 51 लोग हुए डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 24 घंटों में कोरोनावायरस के 59 नए मामले सामने आने से प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, इस दौरान 51 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए। यहां प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। अब तक कुल 14103 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें1097 लोग संक्रमित मिले हैं। संतोषजनक बात यह है कि इनमें 576 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 507 है।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 36 निजी प्रयोगशाला से और 23 सरकारी प्रयोगशाला की है। इसमें आईएलआई मरीजों की संख्या 33 है। इनके कांटेक्ट में आए 25 लोग संक्रमित हुए हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

57 साल की एक महिला की मौत कोरोना के चलते हो गई। वह सेक्टर-22 में रहती थी। उनका इलाज एलएलआरएम मेरठ में चल रहा था। चिकित्सकों ने बताया कि महिला हाइपरटेंशन, डायबटीज व हृदय की बीमारी से पीड़ित थी। उनकी मौतनिमोनिया और श्वस्न तंत्र निष्क्रीय होने के चलते हुई। शहर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में बुधवार को 590मरीजों की जांच की गई। इसमे 17 मरीजों में बुखार के लक्षण मिले, जिनको अस्पताल रेफर किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोएडा में पिछले 24 घंटों के दौरान 59 नए मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस दौरान एक महिला की मौत हो गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hBJWS1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments