Amazon

24 घंटे में 809 नए केस मिले, 19 मरीजों की भी मौत हुई; योगी ने कहा- योग्यता के आधार पर रोजगार के लिए प्रवासियों की काउंसिलिंग होगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 809 नए मामले मिले। 19 मौतें हुईं। अबकोरोना से मरने वालों की संख्या 507 हो गई। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16,594 होगई है। राज्य में संक्रमणसे 9995 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।प्रदेश में ऐक्टिव केस की संख्या 6092 है।प्रदेश में एक दिन में 809 नए मरीजों की संख्यासबसे ज्यादाहै।

प्रवासी मजदूरों की काउंसिलिंग के लिए हर जिले में हेल्प डेस्कखुलेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि श्रमिकों को योग्यता के आधार पररोजगार देने के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग भी कराई जाए। हर जिले में हेल्पडेस्क खाेला जाए। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। प्रदेश में वापस लौटे 7 लाख प्रवासी कामगारों का स्किल मैपिंग डाटा सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा तैयार किए गए आभा (आत्मनिर्भर भारत) एप के जरिए प्रवासी श्रमिकों का कौशल अंकन हो सकेगा। प्रवासी श्रमिक इस एप पर अपने हुनर की जानकारी अपलोड कर सकेंगे। इसके जरिए वे कौशल प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशनभी करा सकेंगे। कौशल प्रशिक्षण के लिए 10 सेक्टरों के 50 ट्रेड चिह्नित किए गए हैं। प्रवासी श्रमिकरुचि के अनुसार इनमें से किन्हीं तीन ट्रेड/पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण का विकल्प दे सकेंगे।

नोएडा:एक साथ 89 मामले सामने आए

गौतमबुद्धनगर जनपद में शुक्रवार को कोरोनाके 89 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 1262 हो गई।जिले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेरठ:डॉक्टर और इंजीनियर भी कोरोना पॉजिटिवनिकले

शुक्रवार को भी कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मरीज सामने आए। इनमें से एक डॉक्टर और बिजली विभाग में तैनात इंजीनियर भी शामिल है। सुभारती अस्पताल में भर्ती एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई। जिले में मरने वाले मरीजों की संख्या 57 हो गई।

यह तस्वीर वाराणसी के बेनिया बाग की है। यहां एक तरफ की दुकानें खुलने लगी।आम दिनों में यहां जाम की स्थिति रहती है।
यह तस्वीर वाराणसी के बेनिया बाग की है। यहां एक तरफ की दुकानें खुलने लगीं। आम दिनों में यहां जाम की स्थिति रहती है।

वाराणसी:11 नए पॉजिटिव केस मिले

जिले में कोरोना संक्रमण काग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को11 नए केस मिले। इनमें एक की मौत के बाद रिपोर्ट आई। कोरोना से मरने वाला 49 साल काव्यक्ति साड़ी व्यवसायी था। यहांभेलूपुर गौरीगंज का रहने वाला था। मंगलवार को फेफड़े में पानी और बुखार के कारण बीएचयू में भर्ती हुआ था। जिले में अब कुल 314 पॉजिटिवकेस हो गए हैं, इनमें220 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 83 एक्टिव केस हैं।अब तक कुल 11 की मौत हो चुकी है।

प्रयागराज:रेलवे ने एयरपोर्ट की तरह बोर्डिंग सुविधाशुरू की

प्रयागराज में यात्रियों को अब नई तकनीकि के तहत रेलवे टिकट मुहैया कराया जारहा है। यहां पर एयरपोर्ट जैसी बोर्डिंग सेवा की शुरुआतकी गई है। स्टेशन पहुंचने वाली यात्रियों को पहले चार नए चेक-इन काउंटरों के साथ एक बोर्डिंग हॉल में ले जाया जाता है। ये काउंटर पूरी तरह से संपर्क रहित हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इन चारों काउंटर पर पहले यात्रियों के टिकट की जांच क्यूआर कोड के जरिएकी जाती है। यात्रियों को अपना टिकट और आईडी कैमरे के जरिएरेलवे के कर्मचारियों को दिखाना होगा। यह डुअल डिस्प्ले द्वारा यात्री और टिकट चेकिंग स्टाफ दोनों को दिखाई देगी।

यह तस्वीर प्रयागराज की है जहां अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा शुरू की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखा जा सके।
यह तस्वीर प्रयागराज की है। यहांउत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशन पर यात्रियों को बोर्डिंग के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा शुरू की है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां पुलिस प्रवासियों को खाने-पीने के पैकेट बांट रही है। पुलिस की तरफ से पिछले दिनों से जरूरतमंदों को राशन की किट मुहैया कराई जा रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37KTRA6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments