Amazon

24 घंटे में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, मंत्री सुरेश खन्ना क्वारैंटाइन; योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपा अपना सरकारी हेलिकॉप्टर

आज अनलॉक फेज-1 का चौथा दिन है। राज्य में राहत की बात यह है किबीते 24 घंटे के भीतर 141 नए केस सामने आए। इससे पहलेलगातार दो दिन से 300 से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे थे। इससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई थीं। नए केसोंमें62 प्रवासी श्रमिक हैं। अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गएहैं।राज्य मेंसंक्रमितों का आंकड़ा 8888 पहुंच चुका है। इनमें से 3383 एक्टिव मरीजहैं। मरने वालों का आंकड़ा 248 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 81 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 5257 रोगी (59.2 प्रतिशत) ठीक हो चुके हैं।

योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपा हेलिकॉप्टर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कोरोना की लड़ाई में अपना सरकारी हेलिकॉप्टरस्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। ताकि गोवा से कम समय में टेस्टिंग किट (ट्रू-नेट मशीनें) मंगाई जा सकें और उसे जिलों को भेजा जा सके।यह हेलिकॉप्टर 9जून को मशीनों की एक खेप लेने गोवा जाएगा। इससे समय की बचत होगी। फिर इन्हें हर जिले में पहुंचाकर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जानी है। लॉकडाउन के कारण जब ट्रेनें चलना बंद हो गई थीं, उस समय देश के दूसरे राज्य से कोरोना की जांच किट प्रदेश में लाना एक बड़ी समस्या थी। तब मुख्यमंत्री ने 7 अप्रैल को अपना सरकारी हेलिकॉप्टरबेंगलुरुभेजा था।वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाई थीं।

चिकित्सा, शिक्षा मंत्री ने खुद को क्वारैंटाइन किया
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। वे प्रदेश सरकार में चिकित्सा, शिक्षा औरवित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री हैं। दरअसल, वे बीते सोमवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज के जिस इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से मिले थे, उनमें से 6 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। बुधवार को वे विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में काम निपटाने गए थे, तभी उन्हें ये जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने कार्यालय छोड़ दिया और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वारैंटाइन हो गए। 5 जून को उनकी जांच की जाएगी। रिपोर्ट मिलने तक वे घर पर ही रहेंगे। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मार्च माह में क्वारैंटाइन हुए थे। वे कोरोना संक्रमित मिली बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

14 नई टेस्टिंग लैब खुलेगी, अभी 32 में हो रही जांच
योगी सरकार ने 14 नई टेस्टिंग लैब खोलने को मंजूरी दी है। इसमें एक सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में एक निजी कंपनी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत खुलेगी, बाकी 13 को राज्य सरकार खोलेगी। ये लैब अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, जालौन, बदायूं और कन्नौज के राजकीय मेडिकल कालेज में खोली जाएंगी। वहीं, गर्वमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कालेज ग्रेटर नोएडा और सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल नोएडा में भी बीएसलएल लेवल थ्री की लैब खुलेंगी। सभी जिलों में एक-एक ट्रूनैट मशीन भी भेज दी गई हैं। फिलहाल, अभी 32 लैब हैं। अभी 10 हजार प्रतिदिन जांच हो रही है। जून के अंत तक इसे 20 हजार जांचें हर दिन करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।

ये तस्वीर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर की है। यहां से गुजरने वालों का पास देखने के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

24 घंटे के भीतर 33 जिलों में मिले संक्रमित
बुलंदशहर में 19, हरदोई में 16, जौनपुर में 10, सिद्धार्थनगर में 9, आगरा, अलीगढ़ में 8-8, मेरठ, गाजीपुर में 7, लखनऊ, मऊ में 4-4, गाजियाबाद, रामपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, फर्रुखाबाद में 3-3, नोएडा, बिजनौर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, बागपत, औरैया में 2-2, फिरोजाबाद, हापुड़, रायबरेली, लखीमपुर, फतेहपुर, बलरामपुर, उन्नाव, हाथरस, मिर्जापुर में एक-एक मरीज मिला।

संक्रमितों में 6फीसदी बुजुर्ग
कुल संक्रमितों में 60 साल से ज्यादा उम्र केमरीजोंकी संख्या 5.99 प्रतिशत है। वहीं, नवजात शिशु से लेकर 20 वर्ष तक की आयु के 18.55 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष तक के 52.98 प्रतिशत और 41 साल से लेकर 60 वर्ष तक की आयु वाले 22.49 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

काेरोनाअपडेट्स...

  • नोएडा: दिल्ली-नोएडा डायरेक्टर हाईवे सील है। इसके चलते हर दिन बॉर्डर पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। नोएडा में रहने वाले तमाम लोग दिल्ली में काम करते हैं। सबसे अधिक उन्हें परेशानी हो रही है। गुरुवार सुबह भी पुलिस ने वाहनों की आवाजाही के बीच चेकिंग कर पास दिया। दिल्ली सीएम ने सोमवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा और केवल जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी।
  • वाराणसी: जनपद में लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार शाम को आईरिपोर्ट के अनुसार, कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत 13 लोग पॉजिटिव पाए गए। अब तक 4 की मौत और 123 स्वस्थ हो चुके हैं। 76 एक्टिव केस हैं। काशी के तमाम इलाकों में छूट के बावजूद दुकानदार 9 बजे के बाद ही दुकानों को खोल रहे हैं। धूप और गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसराहै। स्वास्थ विभाग का दावा है कि अब तक 5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकीहै।
  • आगरा: लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के खिलाफ न्यू आगरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वे मंगलवार को जरूरतमंदों को राशन बांट रहे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की नसीहत देने पर नितिन और सांसद एसपी बघेल के बीच नोकझोक भी हुई थी।
  • इटावा: सदर कोतवाली में स्थितएलआईयू विभाग में तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। कोतवाली को सैनिटाइज करने के बाद पुलिस औरएलआईयू के 30 कर्मचारियों को क्वारैंटाइन किया गया है।
ये तस्वीर वाराणसी की है। यहां सुबह 9 बजे से दुकानों को खाेलने की छूट दी गई है। लेकिन, बाजारों में सन्नाटा दिख रहा है।

कोरोना संक्रमितों का जिलेवार विवरण

अब तक अब तक आगरा में 896, मेरठ में 461, नोएडा में 526, लखनऊ में 405, कानपुर में 388, गाजियाबाद में 345, सहारनपुर में 261, फीरोजाबाद में 287, मुरादाबाद में 238, वाराणसी में 197, रामपुर में 184 जौनपुर में 183, बस्ती में 209, बाराबंकी में 163, अलीगढ़ में 162, हापुड़ में 149, बुलंदशहर में 138, सिद्धार्थनगर में 126, अयोध्या में 116, गाजीपुर में 127, अमेठी में 171, आजमगढ़ में 122, बिजनौर में 114, प्रयागराज में 106, संभल में 113, बहराइच में 88, संतकबीरनगर में 117, प्रतापगढ़ में 79, मथुरा में 83, सुल्तानपुर में 90, गोरखपुर में 111, मुजफ्फरनगर में 95, देवरिया में 101, रायबरेली में 72, लखीमपुर में 69, गोंडा में 68, अमरोहा में 68, अंबेडकरनगर में 70, बरेली में 62, इटावा में 57, हरदोई में 61, महाराजगंज में 64, फतेहपुर में 54, कौशांबी में 49, कन्नौज में 72, पीलीभीत में 47, शामली में 47, बलिया में 56, जालौन में 44, सीतापुर में 42, बदायूं में 41, बलरामपुर में 43, भदोही में 43, झांसी में 43, चित्रकूट में 38, मैनपुरी में 54, मिर्जापुर में 34, फर्रुखाबाद में 38, उन्नाव में 40, बागपत में 44, औरैया में 33, श्रावस्ती में 34, एटा में 38, बांदा में 25, मऊ में 39, चंदौली में 26, कानपुर देहात में 20, शाहजहांपुर में 31, कासगंज में 20, कुशीनगर में 27, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5, ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर लखनऊ की है। मुख्यमंत्री योगी ने अन्य राज्यों से कोरोना की जांच और अन्य उपकरण लाने के लिए अपना सरकारी हेलिकॉप्टर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BzplgV
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments