Amazon

चौथी बार एक दिन में कोरोना मरीज 300 पार मिले, 49 जिलों में 369 नए केस, 7 की जान भी गई; प्रवासियों के चलते संक्रमण का दायरा बढ़ा

बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 369 नए मरीज मिले। प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमितों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। यह चौथा मौका है जब प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना महामारी के 300 से ज्यादा मरीज मिले। इससे पहले 31 मई को कोरोना संक्रमण के 378 मरीज मिले थे। वहीं, 21 मई को 341 और 19 मई को 323 मरीज मिले थे।

राज्य में 2404 प्रवासी कामगार संक्रमित

बीते 24 घंटे में राज्य में 9718 सैंपलकी जांच की गई, इनमें से 9349 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब कुल मरीजोंकी संख्या 8729 पहुंच गई है। इनमें 2404 प्रवासी कामगार शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 7 और मरीजोंकी मौत हुई। इनमें आगरा, गौतमबुद्धनगर में 1-1, कानपुर में 2औरगाजियाबाद में 3संक्रमितों की जान गई। अब तक प्रदेश में 234 की मौत हो चुकी है। 146 मरीज और स्वस्थ हो गए हैं। अब तक 5176 (59.2 प्रतिशत) मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 3,319 एक्टिव केस हैं।

ये तस्वीर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर की है। यहां आने जाने वाले वाहनों को पास और पहचान पत्र देखने के बाद आने जाने की अनुमति मिल रही है।

सबसे ज्यादा नोएडा में संक्रमित मिले

मंगलवार को गौतमबुद्धनगर (नोएडा)में 26, गाजियाबाद, मेरठ औरमुजफ्फरनगर में 14-14, बस्ती में 13-13, फिरोजाबाद, कन्नौज, बिजनौर में 12-12,गोरखपुर, संतकबीरनगर में 11, कानपुर में 10-10, हरदोई, आगरा, बुलंदशहर में 9-9, अलीगढ़, प्रयागराज में 8-8, अमरोहा, देवरिया में 7-7, मथुरा, औरैया में 6-6, रामपुर, बरेली, मऊ में 5-5, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, मैनपुरी, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, इटावा में 4-4, संभल, कुशीनगर, वाराणसी, आजमगढ़, उन्नाव में 3-3, महाराजगंज, लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, चंदौली, बागपत में 2-2, हापुड़, पीलीभीत, फर्रूखाबाद, सहारनपुर, शामली, प्रतापगढ़, गाजीपुर में 1-1 मरीज मिला।

लखनऊ में आज से ऑटो का संचालन

लखनऊ मेंऑटो और अन्य सवारी वाहनों का संचालन आज से शुरू होगा। अब तक करीब 30 फीसदी ही गाड़ियां चल रही थीं। नई गाइडलाइन के तहत इन सभी वाहनों का संचालन शहर के अलग-अलग रूट पर होगा। बिना मास्क के यात्री इन वाहन में नहीं बैठेंगे। गाड़ियों में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। चालक यात्री के हाथ को सैनिटाइज करने के बाद ही यात्री को वाहन में बैठा पाएगा।

कोरोनाअपडेट्स...

  • मेरठ: मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक 42 साल कीमहिला की मौत हो गई। महिला को गंभीर हालत में सोमवार शाम को भर्ती कराया गया था।मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देर रात जारी बुलेटिन में 14 नए मरीज सामने आए, इनमें से 6 मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती थे। इसी इमरजेंसी का सोमवार कोकैबिनेट मंत्रीसुरेश कुमार खन्ना ने भी निरीक्षण किया था।
  • आगरा: जिला प्रशासन ने आज से बाजार खोल दिया है। इसका असर रोड पर भी देखने को मिला। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लॉकडाउन में छूट के बाद अचानक ट्रैफिक बढ़ गया है। जिसके कारण बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया। लोगों को आवागमन में काफी मुश्किल हुई।
  • नोएडा: शहर में कोविड-19 के 26 संक्रमित मरीज मिले। संक्रमितोंका आंकड़ा 496 पहुंच गया। इनमें से 346 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 142 एक्टिव केस हैं।वहीं, मंगलवार को एक और मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या8 होगई। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील है। लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच के बाद ही आने-जाने की अनुमति मिल रही है।
  • वाराणसी: शहर में पान दरीबा में 2 महीने के बाद सुपारी का कारोबार फिर शुरू हो गया। विक्रेताओं का कहना है किहमें बहुत नुकसान हुआ, क्योंकि हम कच्चे माल का सौदा करते हैं, हमें बड़ी मात्रा में पत्तियां फेंकनी पड़ीं। अब जब बाजार फिर से खुल गया है, तो लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
  • प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद समेत 9 लोगों को जमानत मिल गई है।21 अप्रैल को जिले में थाना शाहगंज से 7 विदेशियों समेत 18 जमातियों को जेल भेजा गया था।
  • इटावा: सैफई आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में तैनात स्टेनोग्राफर कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्टेनोग्राफर इटावा से सैफई हर दिन अप डाउन करता था। 2दिन पहले उसको बुखार की शिकायत हुई। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • हरदोई: जिले में गैर प्रांत से आई5 माह की बच्ची समेत 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें जीआरपी का एक सिपाही भी पॉजिटिव है। 2दिन पहले ही सिपाही बाइक से 2साथियों के साथ घर आया था। संडीला में 49 प्रवासियों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमसी भेजे गए।
ये तस्वीर वाराणसी की है। यहां पान दरीबा क्षेत्र में 2 माह बाद बाजार गुलजार हुए हैं। इससे पान किसानों को काफी राहत मिली है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। आगरा में आज से बाजार खोलने के साथ अन्य रियायत दी गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XYbwQj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments