उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। मुंबई से ट्रेन से परिवार संग आए फूलपुर की तीन माह की नवजात बच्ची समेत 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, सूरत से आने वाले सात प्रवासियों और बड़ी पियरी निवासी पहले से संक्रमित मरीज के घर के छह सदस्यों और एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
आईएमएस बीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब से रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि बच्ची के अलावा प्रयागराज से वाराणसी आए सारनाथ की आनंदनगर कालोनी निवासी 53 वर्षीय और बड़ी पियरी निवासी 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बड़ी पियरी के मरीज का वर्तमान समय में इलाज पीजीआई में चल रहा है।
शहर में अब तक पांच लोगों की मौत
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्रॉफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक यहां पांच लोगों की मौत हो चुकी है। फूलपुर की तीन माह की एक बच्ची के पॉजिटिव पाए जाने से हर कोई चिंतित है।माता पिता निगेटिव पाए गए। फूलपुर में पहले भी कई मरीज मिल चुके है। दूसरी ओर कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लग जा रही है। लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग नदारद दिखी। लोगो को एक दूसरे की परवाह नहीं तो ड्यूटी पर तैनात जवान भी टहलते घूमते ही दिखायी दिए।
वहीं जरूरतमंदों को मदद की रफ्तार भी अब धीमी पड़ने लगी है। विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक अब प्रवासियों को स्वामी विवेकानंद सत्कार पोटली देगा। चेयरमैन डॉ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 350 से 400 लोगों को रोज ये पोटली दीजाएगी जिसमें सत्तू भरी बाटी, प्याज, मिर्च का अचार,लाई,इलेक्ट्रॉल मठरी और पानी मौजूद रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uf1hq0
via IFTTT
0 Comments