वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आकर लाखों लोग असमय ही अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच अच्छी खबरें लोगों को राहत भी दे रही हैं। देवरिया और महराजगंज के कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज जब अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाने लगे, तो अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस बीच उन्हें ड्राई-फ्रूट्स के साथ गिफ्ट भी दिया गया।
गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में वर्तमान समय में रेलवे अस्पताल में 56 और 25 का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस बीच रेलवे अस्पताल से देवरिया के पांच और महराजगंज के चार कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद ड्राई-फ्रूट्स, फल और गिफ्ट देकर स्वास्थ्य विभाग ने उनकी विदाई की।गोरखपुर के सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी और रेलवे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा निदेशक ने उनका कुशलक्षेम पूछा।
सभी मरीज अपने घरों के लिए भेज गए
गोरखपुर के सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि रेलवे अस्पताल से पहली बार 9 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने जनपद के लिए रवाना हो गए। इन मरीजों में पांच देवरिया और चार महराजगंज के थे। इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी और रेलवे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा निदेशक डॉ. नंवल किशोर यादव ने इन सभी कोरोना चैंपियंस को फल, स्वच्छता किट और ड्राई फ्रूट देकर विदाई की।
इस दौरान जिला क्वालिटी कंसल्टेंड डॉ. मुस्तफा खान, हेल्प डेस्क मैनेजर ब्रह्मलाल प्रजापति, अमर नाथ जायसवाल, रेलवे अस्पताल के डॉ. एम नाथ, डॉ. बीएल चौहान और डॉ. नंद किशोर मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mq7rPx
via IFTTT
0 Comments