उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने के लिएभाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि देश में यह महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की वजह से पूरे देश में फैली है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रसड़ा स्थित अपने घर पर पत्रकारों बातचीत में सोमवार शाम को यह बातें कही। उन्होंने कहा- कोरोना महामारी के देश में इस स्तर पर फैलने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है। देश में जब कोरोना दस्तक दे रहा था तब मोदी सरकार और भाजपा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में व्यस्त थी।। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में उनके साथ हजारों लोग आए थे जिनकी कोई जांच नहीं की गई थी।
पिछड़ा वर्ग कल्याण के पूर्व मंत्री ने कहा कि 30 जनवरी को केरल में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया था तभी देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को सील कर दिया गया होता तो कोरोना अपने देश में भयावह शक्ल नही लेता।
कोरोना कर आड़ में भाजपा सरकारों में घोटाले हा हरे हैं
उन्होंने कहा, देश में गत 15 जनवरी से 23 मार्च तक विदेश से 78 लाख लोग आये हैं लेकिन केवल 26 लाख की ही जांच हुई, शेष लोग बगैर जांच के घूम रहे हैं एवं कोरोनवायरस फैला रहे हैं। देश एक तरफ़ कोरोना से जूझ रहा है वहीं भाजपा सरकारों में कोरोना की आड़ में घोटाले हो रहे हैं।
राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास श्रावण मास के दौरान कांवरियों के लिए शर्बत का प्रबंध करने एवं उनसे मिलने के लिए समय है लेकिन प्रदेश लौटकर आ रहे कामगारों के लिए कोई समय नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नौकरशाहों के साथ बैठक कर निर्णय लेते हैं लेकिन इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों में से कोई उपस्थित नहीं रहता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MmgqkR
via IFTTT
0 Comments