Amazon

निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब अचानक गिरे; जेसीबी मशीन और मैक्स गाड़ी चकनाचूर हुई, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार देर शामहाइवे-91 पर छछैना गांव के पासनिर्माणाधीन पुल के चार स्लैब गिर गए। इसके नीचे दबकर जेसीबी मशीन और एक मैक्स गाड़ी चकनाचूर हो गई। मैक्स सवार दो लोगों की मौत हो गई। स्लैब गिरने से हाइड्रा मशीनके चालक समेत दो लोगघायल हो गए।

एटा-कानपुर हाइवे पर निर्माणाधीन पुल पर देर शाम कोहाइड्रा मशीन से स्लैब सेट किए जा रहे थे। तभी अचानक एक-एक कर चार स्लैब गिर गए। इससे हाइड्रा के चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुल के नीचे से गुजर रही मैक्स गाड़ी पर भी एक स्लैब गिर गया। इसमें सवार दोनों लोग गाड़ी में ही दब गए। मौके पर मौजूद एक जेसीबी भी स्लैब की चपेट में आई। मगर, स्लैब गिरते देख जेसीबी चालक ने कूदकर जान बचा ली।

हादसे की जांच के लिए शासन ने भेजी टीम

मरने वालों की शिनाख्त नरेश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। ये लोग फिरोजााबद औरएटा के रहने वाले थे। घायलों में हाइड्रा मशीन चालक नरेश निवासी नगला शंकर, छर्रा (अलीगढ़) और मनवीर निवासी एटा शामिल हैं। शासन ने जांच के लिएएनएचएआईके परियोजना निदेशक सुनील जिंदल और डीजीएम पीपी सिंह को एटा भेजा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेजिला प्रशासनको मौके पर बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए।एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि एनएच-91 पर निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब गिरे हैं, इसमें दो लोगों की मौत हुई है। दो घायल हुए हैं। हादसे की जांच कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के एटा जिले में शुक्रवार देर शाम हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब अचानक गिर गए। इसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BqcyNq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments