
उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने बरेली से इनामुल हक नाम से एक शख्स को पकड़ा है। आरोप है कि, वह युवाओं को जिहाद के लिए उकसा रहा था और उन्हें आतंकी संगठनों के लिए भर्ती कर रहा था। जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने छानबीन की और उस तक पहुंचने में कामयाब हुई।गिरफ्तार इनामुल के मोबाइल में आतंकी संगठनअलकायदा से जुड़ेकुछ दस्तावेज मिले हैं।
यूपी एटीएस चीफ डीके ठाकुर ने बताया-हमें सूचना मिली थी कि इनामुल नाम का व्यक्तिमोहम्मदशोएब उर्फ अबू मुहम्मद अल हिंदी के नाम से सक्रिय है औरपूरी तरह कट्टरपंथीहै। वह लोगों को उकसाकर आतंकवादी संगठन के लिए भर्तीकरने का प्रयास कर रहा है।एटीएस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि इनामुल हक ही शोएब के नाम से काम कर रहा था।
एटीएस के अनुसार- इनामुल के मोबाइल में कलअदम (प्रतिबंधित) तंजीमअलकायदा के जरिए शाया साहित्य भी मिला है। वह कटघर की डॉ रियाजकॉलोनी के पास तिलक इंटर कॉलेज का रहना वाला है। पूछताछ और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की छानबीन मेंपता चला कि इनामुल जिहादी विचारधारा से प्रभावित है। वह दूसरे लोगों को भी जिहाद के लिए प्रेरित कर रहा है। इतना ही नहीं इनामुल लोगों को दहशतगर्दाना वारदातों के लिए भी ट्रेंड करने जैसी बात कर रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yf8sks
via IFTTT
0 Comments