उत्तर प्रदेश कांग्रेस ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बसों की सूची में किए गए फर्जीवाड़े के आरोप में जेल में बंद हैं। इस बीच उनकी रिहाई को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इस मामले को लेकर बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल से कहा गया है कि वह हमारे प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं।
का राज्यपाल से मिलने के बाद कांग्रेस की नेता अराधना मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल हमारे प्रदेश की संवैधानिक मुखिया हैं।अजय लल्लू के वकील को भी मिलने के लिए इजाजत नही दी गई।हमने अनुरोध किया है अजय लल्लू को रिहा किया जाए।वह एक राजनीतिक व्यक्ति है उनके साथ ऐसा व्यवहार नही किया जाना चाहिए।राज्यपाल ने आश्वाशन दिया है हम इस मुद्दे को देखेंगे।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल दल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन देने पहुंचे थे।यूपी कांग्रेस सीनियर लीडर प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और दीपक सिंह भीराजपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देते समय मौजूद थे।
यह है मामला
अजय कुमार लल्लू श्रमिकों को कांग्रेस की बसों से भेजे जाने के विवाद मामले में जेल में हैं। उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पहली बार उन्हें इसी दिन जमानत मिल गई थी। हालांकि उसके तुरंत बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें दूसरे केस में पकड़ लिया था। उन पर आरोप है कि बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36UmlqO
via IFTTT
0 Comments