Amazon

पूर्व सीएम मुूलायम सिंह और अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और माजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकरफेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राम गहन नाम के व्यक्ति के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

विरामखंड निवासी शिल्पी चौधरी ने बताया कि 16 जून को उन्हें पता चला कि फेसबुक पर राम गहन नाम के व्यक्ति ने मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव समेत परिवार की महिलाओं के प्रति अभद्र, आपत्तिजनक व हिंसक टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि राम गहन की फेसबुक आईडी चेक की तो पता चला कि उसने खुद को भाजपा कार्यकर्ता लिखा था।

वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर धीरज कुमार का कहना है कि सपा की नेता शिल्पी चौधरी की तरफ से केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

बकौल शिल्पी चौधरी, सपा के संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उनके परिवार की महिलाओं के प्रति शाब्दिक व लैंगिक हिंसा से भरे शब्दों ने उन्हें व समाज के अन्य लोगों को आहत किया है। एक महिला के तौर पर उनके मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। उन्होंने पुलिस से राम गहन नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व सीएम मुलायम और अखिलेश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता ने केस दर्ज कराया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zO8K8s
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments