कोरोनावायरस महामारी का प्रसार अमेठी में तेजी से हो रहा है। यहां अब तक 146केस मिल चुके हैं। इस बीच अमेठी में सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी फूटने लगा है। सोमवार को यहां कई क्षेत्रों में स्मृति ईरानी से सवाल करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में केंद्रीय मंत्री को लापता सांसद भी लिखा गया है। हालांकि पोस्टर किसने लगवाया है अभी इसका खुलासा नही हो सका है। इससे पहले भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के भी पोस्टर लगे थे।
सोमवार दोपहर जिले के जामो के अतरौली, शाहगढ़ ब्लॉक के बहोरखा प्राथमिक पाठशाला व आसपास के खंभों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की फोटो वाले पोस्टरचस्पा दिखाई दिए। पोस्टर में लिखा गया कि, लापता सांसद से सवाल। अमेठी से सांसद बनने के बाद (साल भर में 2 दिन) महज कुछ घंटो में अपनी उपास्थिति दर्ज कराने वाली सांसद अमेठी स्मृति ईरानी आज कोरोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त है। हम नहीं कहते किआप गायब हैं।
आगे लिखा कि, मैंने आपको ट्वीट के माध्यम से अन्ताक्षरी खेलते हुए देखा है। हमने आपके माध्यम से एकआधव्यक्ति को लंच देते हुए देखा है। लेकिन, अमेठी सांसद होनेके नाते से आज इस विपरीत समय में अमेठी की मासूस जनता अपनी आवश्कताओं और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है। विगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है। क्या अब आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आएगी?
72 घंटे में 57 पॉजिटिव केस सामने आए
अमेठी में लॉकडाउन फेज तीनके बाद से कोरोना के केस मिलने का सिलसिला शुरू हुआ तो उसने थमने का नाम नहीं लिया है। रविवार को प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के कुल केस 146 हैं। इसमे 113 एक्टिव केस हैं तो 29 ने इस महामारी सेजंग जीती है। इन एक्टिव केसों में शनिवाररात एसजीपीजीआई से आई रिपोर्ट में वो तीन महिलाए भी शामिल हैं, जिन्होंने चार दिन पूर्व बच्चों को जन्म दिया है। बीते 72 घंटो में केवल 57 पाजिटिव मामले आ चुके हैं। इनमे से अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XonXpP
via IFTTT
0 Comments