Amazon

पुलिस का अमानवीय चेहरा; सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से नाराज दरोगा ने सब्जियों पर दौड़ाया वाहन, सस्पेंड किए गए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के घूरपुर में इलाके में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। घूरपुर की साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा की दबंगई सामने आयी है। सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से नाराज घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनन्द ने सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। यह देख लोग स्तब्ध रह गए और जान बचाकर भागने लगे।

इसकी जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी करछना आशुतोष त्रिपाठी को सौंप दी। क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि उपनिरीक्षक सुमित आनंद को लाइन हाजिर कर दिया गया है। देखें वीडियो:

प्रयागराज जिले के घूरपुर इलाके में साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर घूरपुर थाने में तैनात सुमित आनन्द ने सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एसआई सुमित आनन्द को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एसआई के खिलाफ जांच भी बैठा दी है। इस बीच घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आरोपी सब इंसपेक्टर को तत्काल सस्पेंड करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर सभी सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की पूरी भरपाई करने के आदेश दिए हैं।

बाजार लगा देख आपा खो बैठे थे दारोगा
दरअसल यह वीडियो बुधवार शाम चार बजे घूरपुर बाजार में लगने वाली साप्ताहिक सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। जिसमें सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनन्द सरकारी टाटा सूमो लेकर बाजार पहुंचे। दूर से ही पुलिस गाड़ी को देखकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।

एसआई ने किसानों की गाढी़ मेहनत से उगाई हुई हजारों रुपये की सब्जी गाड़ी से रौंद डाली। सरकारी गाड़ी ने खुले में दुकानों पर सजे टमाटर,प्याज,और अन्य सब्जियों को कुचल दिया। इस घटना से सब्जी मंडी के दुकानदारों में भारी आक्रोश है। घूरपुर बाजार में सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को सब्जी मंडी लगती है। जिसमें सब्जी उत्पादक किसान आकर सब्जी बेचते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर प्रयागराज में स्थित घूरापुर सब्जी मंडी की है। यहां सप्ताहिक मंडी लगी थी। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। इससे नाराज दरोगा ने किसानों की सब्जियों पर ही गाड़ी दौड़ा दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ue2VIv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments