Amazon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के मददगारों से करेंगे बात, लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए, इसके लिए लोगों ने की थी नेक पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए काशी के स्वयं सेवी संगठनों से बात करेंगे। कोरोनावायरस संकट काल में काशीवासियों ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन की नेक मदद की थी। प्रधानमंत्री करीब 30 लोगों से सामाजिक कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे।

काशी में कहावत- यहां भूखा नहीं सोता कोई

काशी के बारे में यह प्रसिद्ध है कि ‘काशी में कोई भूखा नहीं सोता’। बाबा विश्वनाथ की नगरी में काशीवासियों ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को समय से भोजन उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान किया था। अलग- अलग क्षेत्र की 100 से अधिक संस्थाओं ने अपने स्तर से तथा वाराणसी जिला प्रशासन के फूड सेल के माध्यम से लॉकडाउन की अवधि में लगभग 20 लाख फूड पैकेट्स और 2 लाख राशन किट्स का वितरण किया। भोजन वितरण के अलावाइन संस्थाओं ने सैनिटाइजर औरमास्क आदि का वितरण जैसे अन्य सामाजिक कार्य भी किए। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है।

लॉकडाउन में दो बार की थी पीएम ने बात

पीएम मोदी ने लॉकडाउन में काशीवासियों से दो बार बात की थी। 19 जून को वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के ले-आउट को ड्रोन वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। वाराणसी के अधिकारियों ने कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन पर किए गए प्रयासों को लेकर भी चर्चा की थी। उसके बाद पीएम मोदी ने 26 जून को आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। यहां के कमिश्नरी के एनआईसी हॉल में स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्री से जुड़े 4 लोगों को अभियान के तहत डमी चेक दिया गया, ताकि वो अपने उद्योग को बढ़ाकर प्रवासियों को रोजगार दे सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस वक्त की है, जब वे चुनाव जीतने के बाद काशीवासियों का अभिवादन करने के लिए पहुंचे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W3YMb0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments