उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। गोरखपुर में भी इसको लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की और दीये जलाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि से बहुत पुराना नाता रहा है गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजय नाथ उसके बाद महंत अवैद्यनाथ और आज उत्तर प्रदेश के पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्हें जितना साधुवाद दिया जाए कम है।
सांसद रवि किशन ने कहा कि आज हमारे लिए दीपावली का समय है उन्होंने गोरखपुर वासियों से भी अनुरोध किया है कि अपने घर पर दीया जलाएं क्योंकि यह पावन समय का इंतजार 500 वर्षों से था और आज 500 वर्षों के बाद हमें यह पावन समय देखने को मिल रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन उसके बाद शिलान्यास एक अविस्मरणीय समय की याद दिलाता है और दिलाता रहेगा।
उन्होंने कहा राम कण-कण में हैं, परंतु आज राम मंदिर का निर्माण कहीं ना कहीं हिंदुत्व और हिंदुत्व की अस्मिता को बचा रहा है। राम मंदिर निर्माण के अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन अपने आवास पर सुंदरकांड का पाठ रखा था। उन्होंने खुद पाठ व भजन कीर्तन किया सांसद रवि किशन ने कहा यह मंदिर का आरंभ नहीं एक नए युग का प्रारंभ है उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31igZDv
via IFTTT
0 Comments