Amazon

राज्य में संक्रमितों की संख्या 94 हजार पार, कानपुर में कोरोना पॉजिटिव खंड शिक्षा अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,953 नए मरीज बढ़े हैं। यह अभी तक मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 31 जुलाई को सबसे ज्यादा 4453 मरीज एक दिन में बढ़े थे। इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 94,046 हो गई है। बीते 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत हुई है और अभी तक 1730 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब राज्य में 37,834 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि राज्य में अब तक 53,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कानपुर में एक खंड शिक्षा अधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

57 मरीजों की यहां हुई मौत
लखनऊ में 14, कानपुर में 11, बरेली में 05, वाराणसी, प्रयागराज में 03-03, झांसी, मुरादाबाद, अयोध्या में 02-02, आगरा, बलिया, बुलंदशहर, बाराबंकी, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, जालौन, बदायूं और श्रावस्ती में एक-एक रोगी की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मरीज मिलने वाले 5 जिले-

शहर नए केस
कानपुर नगर 504
लखनऊ 391
गोरखपुर 179
जौनपुर 143
बरेली 141

सबसे कम मरीज मिलने वाले पांच जिले-

शहर नए केस
हाथरस 02
बांदा 02
चित्रकूट 03
एटा 03
प्रतापगढ़ 05


बीईओ ने फांसी लगाकर जान दी

उन्नाव जिले के रहने वाले खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेश चंद्र वर्मा ने रविवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वे 1997 बैच के खंड शिक्षा अधिकारी थे। इन दिनों वे कानपुर में तैनात थे। तेज बुखार और सांस में तकलीफ के कारण उन्होंने शनिवार को कानपुर के उर्सला अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था। अस्पताल प्रशासन ने शनिवार देर रात वर्मा को फोन कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। वह तनाव में आ गए और कुछ ही घंटे में फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी।

अयोध्या में कोरोना से व्यापारी की मौत, 40 संक्रमित मिले

पांच अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर की नींव रखेंगे। लेकिन यहां कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 40 नए केस सामने आए। जबकि एक सुभाष नगर व्यवसायी इस्तखार खान दीगार की मौत हो गई। उनका लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब यहां 382 एक्टिव केस हैं। जबकि, 809 स्वस्थ्य हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीते 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत हुई है और अभी तक 1730 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब राज्य में 37,834 एक्टिव केस हैं।- प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30kogU0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments