उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार की रात एक स्कूटी सवार युवक को कार सवार बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे दो दिन पहले आईपीएल के सट्टे को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास की है। रोहित गांधी का 2 दिन पहले साथियों से सट्टेबाजी को लेकर विवाद हुआ था और जमकर मारपीट हुई थी। मामले में दूसरे दिन सुलह समझौता हो गया था। परिजनों का आरोप है कि विवाद करने वाले ही लोगों ने रोहित की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दिया है।
स्कूटी रोककर नाम पूछा, फिर हमलावरों ने गाेली मार दी
एसपी स्वप्निल ममगई ने कि त्यौहार को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग चल रही थी। सूचना आई कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास बदमाशों ने किसी को गोली मार दी है। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि मृतक स्कूटी पर जा रहा था, स्विफ्ट कार पर सवार चार लोगों ने पहले स्कूटी को रोका और उसके बाद नाम पूछा और जैसे ही नाम बताया तो 2 गोलियां मारकर कार सवार बदमाश अमेठी जनपद की तरफ फरार हो गए। फिलहाल पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में लगा दी गई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30rFC1f
via IFTTT
0 Comments