Amazon

मुरादाबाद में कोरोना से बचाव का ज्ञान देने घोड़े पर सवार होकर निकला दरोगा, बिना मास्क के बच्चों ने खींची लगाम

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की जयंतीपुर पुलिस चौकी के प्रभारी रियाज जैदी का घोड़े की सवारी करते हुए वीडियो सामने आया है। खास बात यह है कि वे जिस पर घोड़े पर सवार होकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए वीकेंड लॉकडाउन में घर रहने के लिए जागरुक कर रहे थे, उसकी लगाम दो नाबालिग बच्चों के हाथों में थी। इस मामले को उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया मुझे बच्चे नाबालिग और बाल श्रमिक लग रहे हैं।

यह है पूरा मामला
दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यूपी में शनिवार और रविवार को दो दिन वीकेंड लॉकडाउन होता है। इसी कड़ी में रविवार को बकरीद पर्व पर चौकी इंचार्ज रियाज जैदी ने घोड़े पर बैठकर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन की जानकारी लोगों को दे रहे थे। वे क्षेत्र की गलियों और सड़कों पर घूम घूमकर लोगों को बता रहे थे कि मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ न लगाएं। मास्क पहनें। जिन बच्चों के हाथ में घोड़े की लगाम थी, उन बच्चों ने मास्क नहीं पहन रखा था। खुद चौकी इंचार्ज रियाज ने भी मास्क मुंह के नीचे लटका रखा था।

डीजी और एसपी को भेजेंगे नोटिस

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह नोटिस डीजीपी और पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को भेजी जाएगी। पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वो उन बच्चों का मेडिकल करवाएं। अगर दोनों बाल श्रमिक पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मुरादाबाद की है। यहां रविवार को दरोगा ने घोड़े की सवारी करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव का ज्ञान दिया। लेकिन खुद प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39XSMq0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments