500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है। यहां हर तरफ रामनाम की गूंज है। सोमवार को गणेश पूजन के साथ राम मंदिर भूमि पूजन समारोह शुरू हो गया है। अयोध्या और काशी (वाराणसी) के 21 पंडित गणेश पूजा करा रहे हैं। जिसमें करीब दो से ढाई घंटे का समय लगेगा। वहीं, माता सीता की कुलदेवी छोटी देव काली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देव काली की पूजा की गई। दोनों धर्मस्थलों पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने यजमान की भूमिका में थे। उन्होंने पूजा अर्चना की तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा।
विवाह के बाद साथ लेकर आई थीं प्रतिमा
जनकपुर में विवाह के बाद माता सीता भगवान राम के साथ अयोध्या आई थीं। वे अपने साथ कुलदेवी की पूजित प्रतिमा भी लेकर आई थीं। मान्यता है कि, प्रतिदिन कुलदेवी की पूजा अराधना के लिए माता सीता ने यह राम जन्मभूमि के समीप प्रतिमा की स्थापना की थी। इसी तरह बेनीगंज में बड़ी देवकाली का मंदिर है। इसे भगवान राम की कुलदेवी कहा जाता है। मान्यता है कि, महाराज सुदर्शन ने द्वापर युग में इसे स्थापित किया था। मंदिर में मां काली, लक्ष्मी और सरस्वती के विग्रह स्थापित हैं।
पीएम पहले हनुमानजी का लेंगे आशीर्वाद
मंगलवार को अयोध्या में राम अर्चना कार्यक्रम हनुमानगढ़ी में सुबह 8 बजे से शुरू होगा। यहां साल भर में एक बार होने वाली निशान पूजा भी होगी। इसके बाद पांच अगस्त को राम जन्मभूमि में भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। जहां वे सीएम योगी के साथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे। हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने बताया कि बिना हनुमान को साथ लिए कोई राम का कोई काम शुरू नहीं हो सकता है। इसलिए मोदीजी और योगीजी हनुमानगढ़ी पर विशेष पूजा के लिए आ रहे हैं। हनुमानजी का आशीर्वाद के साथ वे जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
अयोध्या मार्ग पर रखे जाएंगे रंग बिरंगे घड़े
मंदिर भूमि पूजन समारोह को भव्य बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक इकाई संस्कार भारती ने 5100 मिट्टी के घड़ों को कलात्मक ढंग से सजाया है। यह घड़े साकेत महाविद्यालय से अयोध्या मार्ग पर लगाए जाएंगे। मिट्टी के घड़ों को रंग, कपड़े, गोटे, आम के पल्लो और दीपों से सुसज्जित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39P7kYQ
via IFTTT
0 Comments