Amazon

रामलला के मंदिर भूमि पूजन के लिए पीओके से आया प्रसाद और पवित्र मिट्टी; गोकर्ण और किष्किंधा से लाया गया जल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर की नींव रखेंगे। भूमि पूजन के लिए पीओके में स्थित पवित्र शारदा पीठ से प्रसाद और पवित्र मिट्टी अयोध्या लाई गई है।यहीं नहीं गोकर्ण और अंजना पर्वत से पवित्र जल भी अयोध्या लाया गया है।

लोग मिलने के लिए उमड़ पड़े

दक्षिण भारत कर्नाटक के रहने वाले और सेव शारदा पीठ के सक्रिय सदस्य अंजना शर्मा आज अयोध्या पहुंचे तो लोग उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े। दरअसल अंजना शर्मा पीओके से मिट्टी और अंजना पर्वत से पवित्र जल लेकर यहां आए हैं। अंजना शर्मा का कहना है कि सेव शारदा पीठ के मुख्य रविन्द्र पंडित के निर्देश पर वह यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि करीब दस दिन पहले उन्हें बताया गया था कि प्रभु श्रीराम के मंदिर पूजन के लिए पीओके स्थित शारदा शक्ति पीठ से प्रसाद और पवित्र मिट्टी लेकर अयोध्या जाना है।

पीओके में हिंदुस्तानियों के जाने पर मनाही

बता दें कि शारदा शक्ति पीठ पीओके में स्थित है। जहां पर किसी भी हिंदुस्तानी का जाना मना है। बावजूद इसके शारदा पीठ से प्रसाद और मिट्टी मंगवाने के लिए हांगकांग के रहने वाले भारतवंशी वेंकटेश रमन और उनकी पत्नी को चीन के पासपोर्ट से पीओके भेजा गया। दंपती हांगकांग से पीओके पहुंचे और शारदा पीठ से प्रसाद और पवित्र मिट्टी लेकर हांगकांग होते हुए दिल्ली आए। इसके अलावा कर्नाटक में स्थित अंजना पर्वत जिसे राम भक्त हनुमान का जन्म स्थान माना जाता है, वहां से पवित्र जल भी लाया गया। अयोध्या पहुंचे अंजना शर्मा की मानें तो रावण भगवान शिव के जिस लिंग को लेकर का रहा था उस गोकर्ण से भी पवित्र जल भूमि पूजन के लिए आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेव शारदा पीठ के सक्रिय सदस्य अंजना शर्मा अयोध्या में पीओके से मिट्टी व जल लेकर पहुंचे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3idDd0h
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments