Amazon

24 घंटे में 4403 संक्रमित मामले मिले, 5656 मरीजों ने दी कोरोना को मात; सरकार का दावा- पॉजिटिविटी रेट कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटी

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण में पहले की तुलना में कुछ कमी आई है। सरकार का दावा है कि पॉजिटिविटी रेट कम होने की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है, जो अच्छा संकेत है। अधिकारियों ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान के 4403 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है।

यूपी में बीते 24 घंटे में 5656 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 5594 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 4403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 387085 हो गई है। इसमें से 325888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।

यूपी में 55603 सक्रिय मामले

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आने के कारण और संक्रमित मरीजों के ठीक होने की वजह से सक्रिय मामले भी घटे हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 55603 एक्टिव केस हैं। इनमें से 27 हजार 826 लोग होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 205846 मरीजों में से 178020 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हमने टेस्टिंग की संख्या कम नहीं है। प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक टेस्टिंग हो रही है। फिर भी केस घट रहे हैं। लेकिन इस समय हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लोग केस कम होने की बात जानकर लापरवाही न करें। कोरोना से बचाव के लिए जो भी सावधानियां बरतनी हैं, उनका पालन करते रहें।

शनिवार को कुल 157710 सैंपल्स की जांच हुई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कुल 157710 सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह अब तक कुल 9625076 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस का काम भी तेजी से चल रहा है। अभी तक मेडिकल टीमों ने 2.5 करोड़ से अधिक घरों का सर्विलांस का काम पूरा कर लिया है। इनमें 12 करोड़ 53 लाख से अधिक लोग रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को प्रदेश में कुल 157710 सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह अब तक कुल 9625076 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G3UziD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments