Amazon

5 महीने बाद योगी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी; प्रस्ताव वाले विभागों के मंत्री शामिल होंगे, बाकी वर्चुअल जुड़ेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच महीने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इससे पहले कैबिनेट बाइसुर्कलेशन के माध्यम से ही प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही थी। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में वही मंत्री शामिल होंगे जिनके विभागों का प्रस्ताव शामिल होगा, अन्य सभी मंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे।

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में राजस्व विभाग के उत्तर प्रदेश आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली 2020 को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। इसके अलावा बरेली में अस्पताल बनाने के लिए औद्योगिक विकास विभाग की जमीन देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक में राजस्व, औद्योगिक विकास विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना महामारी के बीच पांच महीने बाद मंगलवार को सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक अयोजित की गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kOdFIm
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments