उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में रविवार को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी कर भागते समय दबोच लिया। यह मामला मैदागिन इलाके का है। स्थानीय लोगोंं ने उसकी पिटाई कर दी। छात्र ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पैर छूकर माफी मांगा और मोबाइल वापस कर दिया। वहीं बगल में बैठी पुलिस को इस मामले की जानकारी तक नहीं है। छात्र के कैरियर को देखते हुए कुछ लोगों ने उसकी मदद कर उसे परीक्षा देने के लिए भेज दिया।
सामान रखने के बहाने चोरी कर भागा
प्रत्यक्षदर्शी बबलू ने बताया कि सुबह-सुबह दुकान खुलते ही एक युवक सामान रखने के बहाने आया। बातचीत करते हुए उसकी नजर काउंटर के पास में रखे मोबाइल पर गयी। दुकानदार के पलटते ही उसने मोबाइल उठाकर छोटे से झोले में डाल लिया और पैदल तेजी से आगे बढ़ गया। दुकानदार को मोबाइल नहीं मिला तो उसे उसी युवक पर शक हुआ। शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया।
आरोपी ने गलती स्वीकार की
पकड़े गए युवक ने पहले तो चोरी करने से मना कर दिया। जब लोगों के थप्पड़ पड़े तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसी ने लालच में आकर चोरी किया था। हाथ जोड़कर कर निवेदन करने लगा कि पुलिस को न बुलाया जाए। स्थानीय लोगो ने उसको समझाया बिजनेस संबंधित, रिश्तेदार, मित्रों, सभी का जरूरी नम्बर और तमाम चीजें मोबाइल में होती है। चोरी होने पर कितनी दिक्कत होती है, इसको सोचो। युवक ने गलती मानकर कहा आगे से कभी ऐसा नही करूंगा।
आज देश के 72 शहरों में परीक्षा
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग आज यानी रविवार को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से 11:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। देश के 72 शहरों में 2569 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F4ja6A
via IFTTT
0 Comments