Amazon

29 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी A51, 4 रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले मिलेगा; 22990 रु हो सकती है कीमत


गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन 29 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने ट्विटर पर 10 सेकंड का वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी शेयर की है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले (पंच होल डिस्प्ले डिजाइन) और क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वियतनाम में इसकी कीमत VND 7,990,000 (करीब 24,600 रुपए) है।
सैमसंग गैलेक्सी A51 की कीमत (रूमर्स)
भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 22,990 रुपए हो सकती है। यानी इसे वियतनाम की तुलना में सस्ता लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। फोन में प्रिज्म क्रश ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर वैरिएंट मिल सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A51 के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ल स्क्रीन दी है। ये ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है। फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड 10 के साथ वन यूआई 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अपरचर f/2.0 लेंस, 12 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अपरचर f/2.0 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल सेंसर अपरचर f/2.4 मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर अपरचर f/2.2 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा अपरचर f/2.2 लेंस के साथ दिया है।
फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB दिया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट कनेक्टिविटी दी है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,000mAh बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है।



Samsung Galaxy A51 Set to Launch in India on January 29: All You Need to Know


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments