Amazon

केशव प्रसाद मौर्य ने काशी विश्वनाथ का दर्शन किया, कहा- भाजपा को अखिलेश यादव के ज्ञान की जरूरत नहीं


वाराणासी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकार बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगा यात्रा को नया इवेंट बताने वाले अखिलेश यादव काशी आकर बाबा का दर्शन करें उन्हें सद्बुद्धि आएगी। मौर्य ने कहा कि अखिलेश बेकार की बातें नहीं करें। वो अपना महाज्ञान समाजवादी पार्टी को दें क्योंकि इसकी जरूरत फिलहाल उनकी पार्टी को ही है।

दिल्ली में होन वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जब केशव मौर्य से यह सवाल हुआ कि अखिलेश कह रहे हैं कि भाजपा को वहां एक भी सीट नहीं मिलेगी उन्होंने कहा कि 13 तारीख को सभी को इसका भी पता चल जाएगा।
मायावती ने कहा है कि अदनान सामी को पुरुस्कार दे सकते हैं तो पाकिस्तान के मुस्लिम को नागरिकता क्यों नहीं दे सकते, इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती बुला सकती हैं तो बुला लें। ये कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के बहुसंख्यक के लिए नहीं है।
अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने पर मायावती ने खड़े किए थे सवाल
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पाकिस्तान मूल के गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता और पद्मश्री से सम्मानित करने का तीखा विरोध किया है। मायावती ने कहा है कि जब अदनान सामी को पद्मश्री सम्मान दिया जा सकता है तो फिर जुल्म ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को सीएए के तहत पनाह क्यों नहीं दी जा रही है?



उपमुख्यमंतत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन किया।


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments