बागपत. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसी के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की और दीवारों पर 'काले कानून के खिलाफ विरोध' लिखे हुए पंफलेट चस्पा कर दिए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में मार्च निकाला, वहीं मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।
पुलिस ने पंफलेट्स को फाड़कर हटाया है। बड़ौत शहर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्य मुख्य बाजारों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और मौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर किया गया। प्रदर्शन के बाद शहर में फूंस वाली मस्जिद के पास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। एसपी गोपेंद्र प्रताप ने कहा- कानून का विरोध करने वाले व जबरन दुकान बंद करा रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।ञ उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।बागपत के बड़ौत में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। यहां तमाम दुकानें बंद रहीं। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने तमाम दुकानों को जबरन बंद कराने का प्रयास किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लेकिन एक युवक पुलिस की जीप से कूदकर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस दौड़ाकर पकड़ लिया।
from Dainik Bhaskar
0 Comments