Amazon

BS6 इंजन के साथ सियाज लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.31 लाख रु; कंपनी ने नया S MT वैरिएंट भी पेश किया


ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम सेडान सियाज को BS6 कम्पलायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये BS6 इंजन वाली मारुति की 11वां मॉडल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.31 रुपए है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 8 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं। BS4 इंजन की तुलना में इसकी कीमत 11,000 से 22,000 रुपए तक ज्यादा है।
सियाज BS6 के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतमें
वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन
सिग्मा MT 8.31 लाख 8.19 लाख
डेल्टा MT 8.93 लाख 8.81 लाख
डेटा MT 9.70 लाख 9.58 लाख
अल्फा MT 9.97 लाख 9.97 लाख
डेल्टा AT 9.97 लाख 9.80 लाख
जेटा AT 10.80 लाख 10.58 लाख
अल्फा AT 11.09 लाख 10.98 लाख
सियाज S MT 10.08 लाख -

मारुति ने सियाज का S वैरिएंट में पेश किया है। ये अल्फा मैनुअल के बाद का टॉप वैरिएंट है। इसमें ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश्ड वाला 16-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही, ब्लैक बूट-माउंडेट स्पॉयलर दिया है। कार के अंदर ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा। स्टैंडर्ट वैरिएंट डुअल-टोन ब्लैक थीम में ही आएगा।
सियाज में 1.5-लीटर का BS6 पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड टेक इंजन दिया है, जो 105hp का पावर जनरेट करता है। कंपनी अभी इस इंजन को अपनी सबसे लग्जरी 6 सीटर कार XL6 में दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी महीने इस इंजन के साथ विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस को लॉन्च करेगी।

Maruti Suzuki Ciaz BS6 Price | Maruti Suzuki Ciaz BS6 Launched India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments