Amazon

आज से दिल्ली के लिए दो व एक ट्रेन हर दिन मुंबई जाएगी; 283 यात्रियों के साथ गोमती एक्सप्रेस ट्रेन रवाना, पीपीई किट में थे टीटीई

सुबह के करीब पांच बज रहे थे। जगह चारबाग रेलवे स्टेशन। बैग लिए यात्री प्लेटफार्म एक के मुख्य गेट से प्रवेश ले रहे थे। हालांकि, उन्हें रोककर थर्मल स्क्रीनिंग और उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा था। स्टेशन पर जीआारपी/आरपीएफ जवान पीपीई किट में तैनात थे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से यात्रियों को कोरोनावायरस से सावधानी बरतने के साथ गोमती एक्सप्रेस ट्रेन (02419) के छूटने के समय का एनाउंमेंट हो रहा था। सुबह करीब 6 बजे गोमती एक्सप्रेस 283 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई।

चार चरणों में 68 दिनों का लॉकडाउन खत्म हो चुका है। अब ढेर सारी रियायतों के साथ आज से अनलॉक के पहला फेज शुरू हुआ है। सोमवार से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। सुबह छह बजे गोमती एक्सप्रेस रवाना हुई। इस पर सवार होने के लिए यात्री एक घंटे पहले ही स्टेशन पर आ चुके थे। यात्रियों को बताया कि,केवल कन्फर्म टिकट वाले ही प्लेटफॉर्म पर जाएं। वहीं प्लेटफॉर्म एक के मेन गेट से पहले थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइज किया गया।6 बजे तय समय पर 283 यात्रियों के साथ ट्रेन रवाना हुई। हर यात्री को रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा बताया जा रहा था कि, ट्रेन में क्या करना क्या नहीं?यहां तक एसी डिब्बे में 25 सेल्सियस तापमान होने की जानकारी भी दी गई।

प्लेटफार्म के मुख्य गेट से गुजरते लोग।

आरोग्य सेतु ऐप देखने के बाद मिली एंट्री

प्लेटफॉर्म एक पहुंचने पर सबसे पहले यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐपचेक किया जा रहा था। इस दौरान करीब 25 यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोडनहीं मिला। जिसके बाद रेलवे कर्मियों द्वारा ऐप डाउनलोड करवाया गया। जिसके बाद उनकी एंट्री हो सकी। इसके बाद टिकट चेक करके उनको उनके डिब्बे की तरफ भेज दिया जा रहा था।

चारबाग रेलवे स्टेशन।

पीपीई किट में थेटीटीई

गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में जा रहे टीटीई भी फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्सपहने हुए थे। एसी और चेयर कार के डिब्बों के बाहर वह कन्फर्म टिकट के चार्ट को चेक करते हुए ट्रेन के चलने का इंतजामकर रहे थे। उनके पास कोविड-19 के बचाव में क्या-क्या किया जा सकता और सावधानी बरती जाए इसको लेकर एक पम्पलेटभी हाथ में था।

ट्रेन के डिब्बे में सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन

283 यात्रियों वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के बैठने में सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दी। हर डिब्बे में एक सीट छोड़कर कर यात्री बैठे थे। कुछ डिब्बे में एक सीट पर एक ही यात्री बैठे थे। इस दौरान यात्रियों ने मास्क पहन रखा था। वहीं लखनऊ चारबाग रेलवे बड़ी और छोटी लाइन से तीन ट्रेन एक जून को चलेंगी। जिसमें एक सुबह 6 बजे गोमती एक्सप्रेस दिल्ली के रवाना हो गई। इसके अलावा मुम्बई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस रात में 10 बजे और लखनऊ मेल 7:45 बजे छोटी लाइन (एनईआर) को जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। सोमवार सुबह छह बजे गोमती एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना की गई। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन उपाय किए गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TWR41c
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments