उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात जारी रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि सीएमओ डॉ. राजकुमार ने की। नए मरीजों में एक 13 साल का बच्चा भी शामिल हैं। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 433 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती गाजियाबाद के दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव थे।
सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 443 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 313 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। सोमवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं, इनमें एक 13 साल का बच्चा भी है, जो कि शहर के उस व्यक्ति के परिवार से है जिसकी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसी परिवार की एक वृद्ध महिला के सैंपल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। इस परिवार के अब तक 15 सदस्यों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
गुरूग्राम और दिल्ली से यहां मेरठ पहुंचे दो युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक गंगानगर की गंगाधाम कालोनी का रहने वाला है, जबकि दूसरा ब्रहमपुरी क्षेत्र का रहने वाला है। जिन लोगों की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंगाधाम अब नया हॉट स्पॉट बन गया है। दोनों युवकों के परिवार के लोगों के भी अब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। फिलहाल उन्हें होम क्वारैंटाइन किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dnFJz2
via IFTTT
0 Comments