Amazon

गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग; दमकल की 12 गाड़ियां 9 घंटे से आग पर काबू पाने में जुटीं

दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 64 स्थितएक गारमेंट कंपनी मेंरविवार देर रात भीषण आग लग गई। छत से धुआं निकलता देख लोगों नेदमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर 12 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची, जोआग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन बीते 9 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है। अग्निकांड मेंकरोड़ों रुपए के नुकसान का आकलन है।

रजाई गद्दों से भड़की आग

सेक्टर 64 के ए70 मेंरेडियंट एक्सपोर्ट नाम की कंपनी है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक,रात करीब 1:30 बजे कंपनी में आग लगी। कंपनी में रजाई गद्दा तकिया बनता है, जो आग को फैलाने में सहायक साबित हुआ।आग लगते ही लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक फायर कर्मी लगे हुए हैं। 9 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। उधर, होजरी कंपलेक्स में भी एक फैक्ट्री में आग लगी है। वहां दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। कंपनी मालिक ने बताया आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच दमकल विभाग द्वारा की जा रही है। उधर कंपनी में आग से बचाव के उपकरण थे या नहीं, कंपनी की एनओसी थी या नहीं, इस पर भी दमकल विभाग द्वारा जांच की जा रही है।


बुलाई गई फॉरेंसिक टीम
आग लगने के क्या कारण हैं? आग ने इतना विकराल रूप लिया क्या उपकरण काम नहीं कर रहे थे?इन सब बिंदुओं की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है। बहरहाल प्राथमिकता के तौर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर नोएडा की है। यहां एक गारमेंट कंपनी में आग लगी। जिसे बुझाने का प्रयास जारी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BlsL6K
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments