उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच अनलॉक 1 में शहर के कुछ इलाकों में जहां दुकानें सुबह से ही खुलने लगीं वहीं लंका मार्ग और हॉटस्पॉट एरिया गुरुधाम में सन्नाटा पसरा बुधवार को दिखा। मंगलवार देर शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ,पुकिसकर्मी और मुम्बई से लौटे प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं। कुल संख्या बढ़कर 190 हो गई है जबकि अब तक चार लोग दम तोड़ चुके हैं।
जिले में अब तक 123 ठीक हो चुके हैं। निजी अस्पताल के सभी स्टॉफ क्वारैंटाइन किए जाएंगे। वंदे भारत मिशन के तहत मंगलवार शाम को 68 लोगों को लेकर एयर इंडिया की विमान लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंची थी। बस्ती,कुशीनगर,गोरखपुर, छपरा,गोंडा, पीलीभीत,अलीगढ़ के सभी यात्रियों को बसों द्वारा भेजा गया। सभी लोगों को होम क्वारैंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
बीएचयू में जल्द शुरू होगी ओपीडी
वहीं रोड वेज से एसी बसों की सेवा भी शुरू हो चुकी है। 3000 से ज्यादा यात्रियों ने आवागमन अभी तक किया है।बीएचयू की ओपीडी शुरू करने की तैयारियां भी चल रही हैं। दरअसल बीएचयू के कमरा नम्बर 103 को कोरोना टेस्ट के लिए रखा गया है, तो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। केंद्र सरकार की गाईडलाइन आते ओपीडी शुरू हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gOw9an
via IFTTT
0 Comments