Amazon

एक दिन में 26 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, संक्रमितों की संख्या पहुंची 500 के करीब

नोएडा में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। मंगलवार शाम तक यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से संक्रमित 48 साल के एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके चलते जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मरीज मिले हैं। इससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 496 हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 की मिली जांच रिपोर्ट में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 26 लोग संक्रमित पाए गए। कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 496 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 234हो गई। 5176लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इससे पहले प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ठीक होने की दर 59.71 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 1168917 लोगों की निगरानी की। इनमें से 1036 लोगों में कोरोना वायरस के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी के नमूने की जांच कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोएडा में मंगलवार देर शाम तक एक साथ 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों कीसंख्या बढ़कर 500 के करीब पहुंच गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36VL3XI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments