Amazon

अलीगढ़ में दिनदहाड़े एलआईसी के कर्मी से 22.70 लाख की लूट, गार्ड ने की फायरिंग तो बदमाशों ने गोलीबारी, चार घायल

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के खत्म होते ही अनलॉक के पहले दिन सोमवार को अलीगढ़ में बदमाशों ने एलआईसी कर्मचारी से 22.70 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड ने बदमाशों पर फायरिंग की। लेकिन बदमाशों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे चार लोग घायल हो गए और मौका पाकर बदमाश बच निकले। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है।

ये घटना अलीगढ जिले के समद रोड की है। कैशमैन रजत शर्मा रोज की तरह एलआईसी का कैश लेकर एलआईसी के कार्यालय लेकर आया था। तभी दो अज्ञात बदमाशों ने रजत शर्मा के सिर पर तमंचे का बट मारकर हाथ से 22 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। यह देखकर रजत के गार्ड ने बदमाशों का पीछा करते हुए उस पर फायरिंग की तो बदमाशों ने भी फायरिंग की। इस दौरान सड़क पर खड़े दो को छर्रे व दो गोली लगने से घायल हुए हैं। मौके पर एसएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है। साथ ही बदमाशों की तलाश जारी है।


एसएसपी मुनि राजजी ने बताया कि ये लूट की घटना 11 से साढ़े 11 बजे के बीच की है। समद रोड पर एलआईसी के कार्यालय के सामने कैश वैन रोड पर खड़ी थी। रजत कैश बैग लेकर अंदर जा रहा था। तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। छानबीन में पता चला है कि, कैश वैन में दो गनर थे। एक वैन के अंदर व दूसरा बाहर खड़ा था। गनर पीछे दौड़े, फायरिंग भी की। मामले की छानबीन जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर अलीगढ़ की है। यहां सोमवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पड़ताल में जुटी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xl7uCD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments