उत्तर प्रदेश में 68 दिन का लॉकडाउन खत्म हो चुका है। आज से अनलॉक 1.0 शुरू किया गया है। इसी के साथ तमाम रियायतें मिलना शुरू हो गई हैं। लेकिन बीते 24 घंटे में राज्य के 52 जिलों में रिकॉर्ड 378 नए मरीज मिले।यह एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादासंख्या है। इससे पहले 20 मई को 339 मरीज मिले थे, जो सबसे ज्यादा था। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8075 हो गई है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 टीम इलेवन के साथ समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना राशन कार्ड वाले निराश्रितों को चिन्हित कर तत्काल एक हजार रुपए व पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही नए राशन कार्ड बनाए जाने का भी निर्देश दिया है।
सीएम की बैठक के अहम पॉइंट-
- यदि कोई निराश्रित आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड नहीं है और उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसके बीमार पड़ते ही ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से तत्काल मुहैया कराएं दो हजार रूपए व बेहतर चिकित्सा।
- दुर्भाग्य से किसी निराश्रित की मृत्यु होने पर, अंतिम संस्कार के लिए ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से उपलब्ध कराएं तत्काल 5 हजार रूपए।
- छोटी ग्राम पंचायतों की निधि में पैसा नहोने पर भी ना रूके निराश्रितों की मदद, डीएम तत्काल टीआर-27 से उपलब्ध कराएं पैसा, बाद में सीएम रिलीफ फंड से प्राप्त करें यह धनराशि।
- सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में आज से एक बार फिर 18 करोड़ लोगों के लिए छठवीं बार निशुल्क खाद्यान्न का वितरण भी शुरू।
24 घंटे में यहां मिले मरीज
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 49 मरीज नोएडा में मिले।गाजियाबाद में 33, देवरिया में 20, गाजीपुर, फिरोजाबाद में 19-19, वाराणसी में 14, मेरठ, लखनऊ, जौनपुर, संभल में 13-13, महाराजगंज में 10, अलीगढ़ में 9, सुल्तानपुर में 8, आगरा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया में 7-7, रामपुर, आजमगढ़, कुशीनगर में 6-6, अयोध्या, बिजनौर, मऊ में 5-5, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोरखपुर, बरेली, भदोही, एटा में 4-4, हापुड़, संतकबीरनगर, फतेहपुर, मैनपुरी, शाहजहांपुर में 3-3, बुलंदशहर, कानपुर नगर, मथुरा, अंबेडकरनगर, कन्नौज, शामली, बागपत, बदायूं, उन्नाव, कासगंज में 2-2 और प्रयागराज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, इटावा, चित्रकूट, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, बांदा में 1-1 मरीज मिला।
5 शहरों में 5 की जांन गई
बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की जान गई। इनमें लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, मेरठ और आगरा में 1-1 की जान गई। अब तक प्रदेश में कोरोना से 217 की मौत हो चुकी है।192 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4843 हो चुकी है। प्रदेश में 1111 हॉटस्पॉट हैं।
किस जिले में अब तक कितने संक्रमित-
आगरा में 882,गौतमबुद्धनगर में 457, मेरठ में 437, लखनऊ में 386, कानपुर नगर में 369, गाजियाबाद में 328, फिरोजाबाद में 273, सहारनपुर में 258, मुरादाबाद में 227, वाराणसी में 189, जौनपुर में 182, रामपुर में 178, बस्ती में 174, बाराबंकी में 156, अलीगढ़ में 154, हापुड़ में 148, अमेठी में 146, गाजीपुर में 123, बुलंदशहर में 121, सिद्धार्थनगर में 114, अयोध्या में113, संभल में101, बिजनौर में 100, आजमगढ़ में95, देवरिया, प्रयागराज में 92-92, सुल्तानपुर में 88, बहराइच में 85, संतकबीरनगर में 82, गोरखपुर में 80, प्रतापगढ़ में 78, मथुरा में 77, मुजफ्फरनगर में 75, रायबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 68, गोंडा में 63, अम्बेडकरनगर में 62, अमरोहा, महाराजगंज में 61-61, कन्नौज में 59, बरेली में 56, इटावा, फतेहपुर में 51-51, बलिया, हरदोई में 50-50, कौशाम्बी में 48, पीलीभीत, शामली में 46-46, भदोही, जालौन में 43-43, बागपत, मैनपुरी 42-42, सीतापुर में 41, बदायूं, बलरामपुर में 40-40, चित्रकूट में 38, झांसी में 37, फर्रुखाबाद में 36, उन्नाव में 35, मिर्जापुर में34, एटा में 32, श्रावस्ती, औरैया में 29-29, हाथरस, मऊ में 28-28, बांदा में 24, शाहजहांपुर में 23, चंदौली में 22, कानपुर देहात में 20, कासगंज में 18, कुशीनगर में 17, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 6, ललितपुर में 3 संक्रमित मिल चुके हैं।
किस जिले में अब तक कितने डिस्चार्ज हुए-
आगरा में 756, मेरठ में 314, कानपुर नगर में 305, लखनऊ में 300, गौतमबुद्ध नगर में 280, गाजियाबाद में 211, सहारनपुर में 207, फिरोजाबाद में 197, मुरादाबाद में 160, बाराबंकी में 130, वाराणसी में 113, जौनपुर में 88, रामपुर, बुलंदशहर में 83-83, अलीगढ़ में 75, हापुड़ में 74, गाजीपुर में 72, बिजनौर, प्रयागराज में 60-60, रायबरेली में 57, संभल में 54, बहराइच में 53, मथुरा में 52, प्रतापगढ़ में 43, बस्ती, सिद्धार्थनगर में 41-41, जालौन में 39, गोंडा में 38, शामली में 36, संतकबीरनगर, लखीमपुर खीरी में 35- 35, अमरोहा में 34, पीलीभीत, सीतापुर में 33-33, अयोध्या में 30, अमेठी, कौशाम्बी में 29-29, मुजफ्फरनगर में 28, बलरामपुर में 27, झांसी में 26, कन्नौज, बागपत, मैनपुरी में 25-25, देवरिया में 23, बांदा में 22, हाथरस में 20, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, औरैया में 19-19, फर्रुखाबाद में 18, महाराजगंज, बरेली, बदायूं में 17-17, हरदोई, चित्रकूट, श्रावस्ती में 15-15, आजमगढ़, कासगंज में 13-13, बलिया में 12, चंदौली में 11, एटा, शाहजहांपुर में 10-10, भदोही में 7,कानपुर देहात, कुशीनगर में 6-6, इटावा में5, हमीरपुर में 4, महोबा में 3, मऊ में 2, सोनभद्र में 1मिलाकर अब तक कुल 4843 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gFKLst
via IFTTT
0 Comments