Amazon

24 घंटे में 20 नए केस सामने आए; संक्रमण से महिला पार्षद ने दम तोड़ा, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 288

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना के संक्रमण की वजह से 24 घंटे के अंदर 20 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है।जिले मेंएक महिला पार्षद के रूप में 14वीं मौत हो गई। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ ही शहर का बाजार भी खोल दिया गया है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ने का भय भी बढ़ने लगा है।

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित एक और महिला पार्षद की मौत हो गई। वार्ड नंबर 46 की पार्षद का बुधवार सुबह निधन हुआ है। विगत चार दिन से पार्षद बीमार थीं। 30 मई को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। बुधवार सुबह आईसोलेशन वार्ड में उनकी मौत हो गई।

जिले में कोरोना से 14वीं मौत

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से यह 14वीं मौत है। इससे पूर्व 30 मई को वार्ड नंबर दो की महिला पार्षद की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इससे पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला पार्षद ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया था। जिले में तब 12वीं मौत थी।

नगर निगम की 65 वर्षीय महिला पार्षद को 12 मई को बुखार आ गया था। पहले तो उन्होंने खुद दवाई ले ली। बाद में एक निजी चिकित्सक को दिखाया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने 21 मई को उन्हें एक निजी अस्पताल में कराया था। चिकित्सक ने महिला पार्षद में कोरोना के लक्षण को देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। 24 मई को महिला पार्षद की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण परिजन उनको आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए। निजी लैब में जांच कराने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला पार्षद को दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।

गंभीर हालत होने पर महिला पार्षद को वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई थी। बुधवार को डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि 7 नए केस आए हैं। संक्रमितों की संख्या 288 पहुंच गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिरोजाबाद में संक्रमित मरीजों का आंकडा बढ़ता जा रहा है। एक साथ 20 नए मरीज सामने आने के साथ ही एक महिला पार्षद की संक्रमण से मौत हो गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gOLUy9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments