Amazon

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती पहुंचे अयोध्या, बोले- प्रस्तावित मॉडल पर ही बनेगा राम मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व जगतगुरू वासुदेवानंद सरस्वती बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने कहा-विशाल राम मंदिर निर्माणकी मांग करने वाले स्वयं विशालता की परिभाषा बताएं।जिस मॉडल को भारत की पूरी जनता ने स्वीकार किया है उसी के अनुरूप राम मंदिर बनेगा। यह मॉडल करोड़ों हिंदुओं के दिल में बसा है। इसका पूजन घर-घर हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो लोगविश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, मैं उनको नहीं जानता पर मैं उनसे पूछता हूं कि कितना ऊंचा मंदिर बनाना चाहते हैं। कुछ संत मंदिर निर्माण को लेकर बुद्धि की विपरीतता का प्रदर्शन न करें।

जगतगुरू वासुदेवानंद ने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की।शाम 5 बजे वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे। परिसर में हो रहे समतलीकरण के कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा-समतलीकरण और मिट्टी बैठने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

दरअसल, हाल ही में डॉक्टर रामविलास दास वेदांती के नेतृत्व में कुछ संतों ने राम मंदिर को विश्व का सबसे ऊंचा व विशाल मंदिर बनाए जाने की मांग की थी। यह भी कहा था कि, इसके लिए नया नक्शा बनाया जाए। इस परस्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा-विशाल राम मंदिर की मांग करने वाले स्वयं विशालता की परिभाषा नहीं जानते। वे इसकी परिभाषा बताएं। उन्होंने ने ऐसे संतों को सचेत करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर बुद्धि की विपरीतता का प्रदर्शन न करें।

संगमरमर के पत्थर से मंदिर बनाने पर जगतगुरु वासुदेवानंद ने कहा कि संगमरमर का पत्थर है कहां? मकराना उदयपुर वह जयपुर में मकराना के पत्थर नहीं हैं। ये कचरे पत्थर हैं, जो 10 साल में टूट जाएंगे। स्वामी वासुदेवानंद रामलला का दर्शन करने और ट्रस्ट के अध्यक्ष के जन्मोत्सव की बधाई देने वे रामनगरी पहुंचे हैं। सरकार बनती रहेगी और मंदिर का काम होता रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सीमेंट गारे से जुड़ाई होकर सुखाना नहीं, केवल पत्थरों को सेट करते जाना है। ऐसे में मंदिर का निर्माण कम समय में ही पूरा हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जगतगुरू वासुदेवानंद ने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की। शाम 5 बजे वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे। परिसर में हो रहे समतलीकरण के कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा- समतलीकरण और मिट्टी बैठने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/302yMQ3
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments